शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

महासंघ कर्मी 5 मार्च को करेंगे एसडीओ बगोदर-सरिया के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन

एसडीओ बगोदर-सरिया के समक्ष महासंघ कर्मी 5 मार्च को करेंगे रोषपूर्ण प्रदर्शन
सरिया प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई महासंघ की बैठक में लिया गया निर्णय
गिरिडीह :  झारखण्ड राज्य अराजपत्रित महासंघ के सरिया प्रखंड-अंचल कर्मी अगामी 5 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को सरिया प्रखंड सभागार में महासंघ की सरिया शाखा की बैठक हुई। जिसमे उक्त निर्णय लिया गया।

बैठक में पंचायत सचिवों के विगत 4 माह से बकाये वेतन और सरिया बीडीओ द्वारा कर्मियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार और अमर्यादित शब्दों के प्रयोग की घटना पर उपस्थित सदस्यों ने आक्रोश जताया। निर्णय लिया गया कि यदि बीडीओ अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते हैं तथा पंचायत सचिवों के बकाये वेतन भुगतान की दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 5 मार्च को एसडीओ बगोदर-सरिया के समक्ष प्रदर्शन के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक की अद्यकधता प्रखंड अध्यक्ष अजय ठाकुर ने तथा संचालन प्रखंड मंत्री चेतलाल वर्मा ने की।  

बैठक को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सचिवों का वेतन लम्बित रहने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पैसों के अभाव के कारण ही पंचायत सचिव पियारी यादव की मौत हो गयी है। पंचायत सचिव त्रिभुवन महतो का 18 माह से वेतन लम्बित है। लेकिन बीडीओ द्वारा बकाये वेतन भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है। 

जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम कुमार और सहायिका लवली कुमारी समेत अन्य कर्मियों के साथ बीडीओ द्वारा दुर्व्यवहार और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया जो निंदनीय कृत्य है।

बैठक में रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, लखन प्रसाद रजक, लखन लाल पंडित, एतवारी महतो के अलावे प्रखंड महासंघ से जुड़े सभी सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें