शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

विधायक सुदीप कुमार ने किया मकतपुर स्थित बांग्ला स्कूल का निरीक्षण, कहा जल्द बदलेगी बांग्ला स्कूल की सूरत


जल्द बदलेगी बांग्ला स्कूल की सूरत : विधायक सोनू
गिरीडीह:  विधायक सुदीप कुमार सोनू ने शनिवार को  मकतपुर स्थित बांग्ला स्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही बदलेगी बांग्ला स्कूल की सूरत।



 विदित हो कि बीते दिनों उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सीएसआर द्वारा 10 सरकारी विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्णय लिया गया था। उसी निर्णय को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से विधायक श्री सोनू ने शनिवार को मकतपुर स्थित बंगला स्कूल का निरिक्षण करने पहुंचे। इस विधालय की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की जिम्मेवारी गिरिडीह के शिवम इंडस्ट्रीज को मिली है। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ शिवम इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद थे। जिन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों से मुलाकात किया और विधालय भवन का भी निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्कूल के पुराने और जर्जर ढांचे को हटाकर स्कूल के सभी बाहरी और आंतरिक संसाधनों को विकसित कर आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब और निम्न वर्ग के बच्चे अध्ययन करते है और उन्हें आधारभूत व्यवस्था की कमी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  
विधायक ने कहा कि ऐसे स्कूलों की बेहतरी के दिशा में वह सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आम गिरिडीह वासियों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों , समाज सेवियों से शिक्षा में बेहतरी हेतु सुझाव की भी मांग किया। ताकि स्कूलों में आधारभूत संसाधनों को पूरा कर उसे सजाया सँवारा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें