चोरी के सामान के साथ एक चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीतपुर स्थित पूनम वीडियो एंड प्रिंटिंग प्रेस में बीते 9 सितम्बर को हुए चोरी के मामले में पुलिस में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि दुकान संचालक भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा के लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ही करमाटांड़ निवासी शकंर प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर उसके घर से ही चोरी गये सामानो में एक प्रिंटर, 11 बल्ब होल्डर, होम थियेटर, स्टेपलर, कैची बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें