हैकरों ने किया मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक, रिश्तेदारों और मित्रों से किया रुपये की मांग
गिरिडीह: फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगी करने के प्रयास में इन दिनों जूटे है साइबर अपराधी। गिरिडीह के डीसी का फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद धनवार प्रखंड के एक मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है।
जिले के धनवार प्रखंड के भल्लूटांड पंचायत के मुखिया शंकर पासवान का फेसबुक अकाउंट किसी साइबर अपराधी ने हैक कर लिया। अपराधी मुखिया के रिश्तेदार, मित्रों और पंचायत की जनता से पैसे की मांग कर रहे हैं। इस बाबत मुखिया ने धनवार थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है।
आवेदन में मुखिया ने बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। गुरुवार तक फेसबुक आईडी पर उनका ही फोटो लगा था, लेकिन तो शुक्रवार को फेसबुक डीपी (फोटो) चेंज कर दिया गया है। मुखिया ने आवेदन में हैकर की फोटो आदि डिटेल उपलब्ध कराकर मामले की जांच और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लिये है और मुखिया के आवेदन जांच के लिए साइबर थाना भेज अग्रसारित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें