शनिवार, 12 सितंबर 2020

नहीं मिला है अब तक बराकर नदी में बहे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम जुटी है ढूंढने में

नहीं मिला है अब तक बराकर नदी में बहे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम जुटी है ढूंढने में
गिरिडीह : बराकर नदी के पानी के तेज वेग के साथ बीते गुरुवार को नहाने के क्रम में बहे गादी श्रीरामपुर के चुंगलो गांव निवासी दीपक सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार का शव अब तक नहीं मिल पाया है।  

हादसे के पहले दिन स्थानीय तैराकों और गौताखोरों द्वारा शव की काफी तलाश की गई। मगर कोई सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पर जिला प्रशासन मुस्तेदी से सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिला प्रशासन द्वारा देवधर से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है। टीम नदी में बच्चे की तलाश में जुटी है।

शनिवार को जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेनु, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, बीडीओ गौतम भगत, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि चुंगलो गांव के एक 12 वर्षीय बच्चा सुजल कुमार की बराकर नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। उसके शव की तलाश हेतु जिला प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बच्चे की खोज हेतु एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढा जा सकें।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम हजारीबाग तक के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि बच्चे की शव को जल्द तलाश कर उनसे परिजनों को सुपुर्द की जा सकें। उन्होंने मैथम डैम तक पानी के बहाव के साथ बच्चे के शव के बह कर जाने की संभावना के बाबत कहा कि वहां के स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। बच्चे की शव मिलने पर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें