बिरनी में सरकारी पोखरा मे डुबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के माहथाडीह गाँव में बने एक सरकारी पोखरा में डूबने से एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि माहथाडीह निवासी धनेश्वर पडित का दस वर्षीय पुत्र अभिषेक पडित शनिवार को गाँव के समीप बने सरकारी पोखरा मे नहाने गया था। नहाने के क्रम मे वह अधिक पानी मे चला गया और गहरे पानी में डूब गया। बच्चे की डूबने की खबर पर स्थानीय ग्रामीण और परिजन काफी संख्या में पोखरा के समीप पहुंचे। स्थानीय तैराकों ने पोखरा में कूद कर गहरे पानी मे डूबे बच्चे को ढूंढ लिया और उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की खबर सुन परिजन दहाड़े मार कर विलाप करने लगे। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें