शनिवार, 12 सितंबर 2020

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में हुई यूपी के बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मामले में गिरफ्तार

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में हुई यूपी के बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मामले में  गिरफ्तार
सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त एसपी ने किया खुलासा


गिरिडीह:  जिले के धनवार प्रखण्ड अंतर्गत परसन ओपी थाना क्षेत्र के पंदनाटांड मैदान में बीते 30 अगस्त को मिले सिर कटी लाश की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोलापुर निवासी 30 वर्षीय सत्येंद्र नाथ मिश्रा था। वह एक ठेकादार था और बिल्डिंग बनाने का ठेका लेता था। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एसपी अमित रेनु ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह और इंस्पेक्टर विनय राम के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेवारी सौंपी। एसआईटी द्वारा शव की पहचान एवं कांड में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने हेतु बिहार के डेहरीऑन सोन, जमुई जिला के चकाई समेत कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया।  जांच के क्रम में टीम ने हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह निवासी इब्राहिम अंसारी उर्फ गुज्जर को पचम्बा थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में इब्राहिम अंसारी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध बना हत्या का कारण : 

एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने फूफेरे भाई जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया निवासी मकसूद अंसारी व अन्य के साथ कोलापुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। इसी बीच मकसूद का सत्येंद्रनाथ मिश्रा के साथ गहरी दोस्ती हो गई। मकसूद ने सत्येंद्रनाथ मिश्रा से 2 लाख रुपया उधार लिया। जिसे मांगने के बहाने सत्येंद्र मकसूद के घर आने लगा। इस बीच मकसूद की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध हो गया और उसकी गैर मौजूदगी में भी वह उसकी पत्नी से अक्सर मिलने लगा। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों से मकसूद को हुई तो मकसूद ने सत्येंद्र नाथ मिश्रा को घर आने से मना किया। बावजूद इसके मकसूद के अनुपस्थिति में सत्येंद्र उसकी पत्नी से मिलता रहा। 

प्लान बना कर दिया घटना को अंजाम : 

हत्या से करीब 1 सप्ताह पूर्व प्लान बना कर मकसूद ने सत्येंद्र नाथ मिश्रा को मुहर्रम घुमाने और लड़की से मिलाने की बात कह कर गिरिडीह लाने की योजना बनाई। फिर 30 अगस्त की रात में बाइक से लेकर गिरिडीह चल दिया। इस दौरान रास्ते में पहले उसे गांजा और दारू पिलाया और फिर परसन ओपी के जमुनिया टांड़ पहुंचने के बाद उसे खूब गांजा दारु पिलाया और जब उसे ज्यादा नशा चढ़ गया तो चाकू से उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या कर डाली। धड़ को मैदान में छोड़ उसके सिर को 500 मीटर दूर स्थित डोभा में फेंक दिया ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके।

हत्याकांड में 6 लोग थे संलिप्त : 

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में 6 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है। सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार इब्राहिम की आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।  उन्होंने बताया कि घटना में हत्या के षड्यंत्र में प्रयुक्त मोबाइल, गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर खून लगा दो चाकू हत्या, खून लगा चादर, गमछा व रुमाल बरामद किया गया है।

एसआईटी टीम में थे शामिल : 

एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में एसडीपीओ खोरीमहुआ नवीन कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जमुआ विनय कुमार राम, देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, धनवार थाना प्रभारी रोशन कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, परसन ओपी प्रभारी सुदामा प्रसाद, हीरोडीह थाना के परि पुअनि हसनैन अंसारी, धनवार थाना के अश्विनी कुमार , जमुआ थाना की मनीता कुमारी, धनवार थाना की प्रियंका कुमारी, परसन ओपी के अशोक कुमार, तकनीकी शाखा के जोधन महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें