पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मना ईद
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पीरटांड़ मधुबन खुखरा थाना क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया । अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खरपोका मधुबन चिरकी पालगंज कर्माटांड़ नावाडीह जमदहा महेश लिट्टी मंझलीडीह सोबरन पुर आदि क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर मनाया गया । वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर एवं अपने घरों में ईद की नमाज अदा की । इस अवसर पर लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दें ।
ईद की बधाई देने वालों में आजसू प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम हरलाडीह उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सफदर अली प्रखंड के उप प्रमुख सजा उद्दीन अंसारी खरपोका पंचायत के पूर्व मुखिया सदाकत अली गुल हसन अंसारी सहित कई लोग शामिल हैं । मौके पर थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैद देखे गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें