श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1938 प्रवासी मजदूर पहुंचे
सरिया/ गिरिडीह : कोविड 19 महामारी के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के मजदूर व उनके स्वजनों के लिए रेलवे के द्वारा लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बान्द्रा मुम्बई से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंची है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1938 प्रवासी मजदूर यहाँ पर उतरे।
इसमें गिरीडीह जिला के 465 समेत हजारीबाग, कोडरमा, हटिया, सिमडेगा व अन्य जिलो के 1938 प्रवासी मजदूर और उनके स्वजन थे। सभी को जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिला बसों के द्वारा सुरक्षित भेजा गया। इस दौरान उपायुक्त गिरिडीह राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा,बिधायक बिनोद कुमार सिंह, एसडीएम रामकुमार मंडल, एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो समेत पूरे जिले व अनुमंडल के अधिकारी व कर्मचारी कार्य में लगे रहे ।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन व रेल प्रशासन के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को शारीरिक दूरी बनाकर ट्रेनों से उतारा गया। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें भोजन के पैकेट,बोतल पानी व गुलाब फूल दिए गए। जिसके बाद जिलावार सभी को बसों में बैठाकर रवाना किया गया । इन्होंने बताया कि ये बान्द्रा मुम्बई से 1938 श्रमिकों को लेकर हजारीबाग रोड पहुँची ।
इस ट्रेन को सुबह आठ बजे पहुँचना था पर यह काफी बिलंब से शाम 5 बजे पहुँची । वहीं एक अन्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन पनवेल मुम्बई से 800 श्रमिकों को लेकर इस स्टेशन पर सुबह 9 बजे पहुँचनेवाली थी जो अभी काफी बिलंब से चल रही है और संभवतः देर रात 12 बजे तक आने की संभावना है ।
इस दौरान बिधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि महामारी के इस विकट परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गयी । पर इसमें काफी अनियमितता है । विभाग व मंत्रालय को चाहिए की जिलावार यात्रियों को लेकर ट्रेन उनके गृह जिला ही पहुँचे । इससे परेशानी भी कम होगी और खर्च में भी बचत होगा । इन्होंने कहा कि गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा समेत तमाम अधिकारी जिसप्रकार निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं ,ये प्रशंसा के पात्र है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें