सोमवार, 25 मई 2020

क्वॉरेंटाइन पूरा किए लोगों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई

क्वॉरेंटाइन पूरा किए लोगों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड पालगंज पंचायत के करपरदारडीह में पिछले दिनों आए प्रवासी मजदूरों को  क्वॉरेंटाइन किया गया था  जिनका 14 दिन पूरा हो जाने के बाद लोगों को पुष्प वर्षा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर के लिए विदा किया गया ।

 इस अवसर पर सहिया की ओर से लोगों के ऊपर पुष्प की वर्षा की गई । कार्यक्रम में  सहिया बसंती देवी मुखिया कांति देवी मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास  वार्ड सदस्य सहित कई गणमान्य उपस्थित थे । मौके पर सभी से कहा गया कि वह घर जाकर कोरोना वायरस के नियमों का पालन करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें