कलयुगी पुत्र और पुत्रवधु ने की बुजुर्ग पिता की पिटाई, घर से निकाला
गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूरना नगर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटित हुई है। लॉक डाउन के दौरान एक सगे बेटे और बहू ने अपने बुजुर्ग पिता को पीट पीट कर घर से बाहर निकाल दिया। कड़ाके की धूप में जैसे तैसे बूढ़े पिता थाना पहुंचे और अपनी आपबीती से थानेदार को अवगत कराया।
मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने उनकी बातें सुन सर्वप्रथम मानवता का परिचय देते हुये उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित बुजुर्ग 85 वर्षीय नागेश्वर तिवारी ने अपने सगे पुत्र संतोष तिवारी और बहू के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि उन दोनों ने इनके साथ मारपीट कर उनसे घर की चाभी छीन लिया और घर से बाहर निकाल दिया।
बुजुर्ग पीड़ित ने बताया कि न केवल घर के भीतर ही बल्कि घर के बाहर भी बेटे और बहू ने उनकी डंडे से पिटाई की। वह जैसे तैसे बचते बचाते थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें