सोमवार, 25 मई 2020

दुष्कर्मी किशोर गिरफ्तार, भेजा गया चाइल्ड होम

दुष्कर्मी किशोर गिरफ्तार, भेजा गया चाइल्ड होम 
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की सात वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के ही एक किशोर द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले में आरोपित किशोर को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। उसके बाद उसे चाइल्ड होम भेज दिया गया। 

18 मई की दोपहर बच्ची पड़ोस के एक घर खेलने गई थी। इस दौरान उसके साथ किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की मां ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर उक्त किशोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि किशोर पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई। पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और चाइल्ड होम भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें