वेज बिरियानी और पानी के बोतल का किया वितरण
गिरिडीह : रोटरी क्लब ऑफ गिरीडीह ग्रेटर द्वारा सोमवार को प्रवासी मज़दूरों के बीच वेज बिरियानी और पानी के बोतल का वितरण किया गया।
गिरिडीह के बराकर पूल के समीप एक बस में तकरीबन 55 मज़दूर जो तमिलनाडु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बोकारो स्टेशन से सरकार द्वारा मुहैया कराई गई बस से अपने गांव गिरिडीह जिले के तीसरी व गावां को लौट रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर रोटरी ग्रेटर के सदस्य उनके लिए भोजन सामग्री लेकर गिरिडीह के बराकर पूल के समीप पहुंचे।
जंहा रोटरी के सदस्यों ने सबों को वेज विरियानी परोसा। सभी प्रवासी मजदूर सिर्फ बिस्कुट के भरोसे ट्रेन से सफर करके आये थे। उन्होंने जब खाना देखा तो बहुत खुश हुए और रोटरी के कार्य की बहुत सरहाना की और सभी सदस्यो के प्रति आभार जताया।
प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने वालों में क्लब के सचिव बिकाश सिन्हा,अभिषेक छपरिया , विकाश शर्मा, दीपक सोंथालिया , डॉक्टर निखिल अग्रवाल, राणा सामंता, प्रकाश दत्ता आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें