बस स्टैंड के समीप मिला एक व्यक्ति का शव
गिरिडीह : गिरिडीह बस स्टैंड के समीप स्थित सीआरपीएफ कैम्प से महज कुछ ही फर्लांग की दूरी पर झाड़ियों में औंधे मुंह पड़ा मिला एक व्यक्ति का शव। शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान रमन सिंह के रूप में हुई जो बरगंडा के एक मकान में किराएदार के रूप में रह रहे थे। बताया गया कि मृतक बिहार के सहरसा के रहने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब के पीने के कारण मौत हुई है।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें