ईद त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र में अल्पसंख्यक बहुल गांवों में ईद त्योहार शांती एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुवे बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने घरों में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा किए। वहीं लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे तथा सरकारी आदेशानुसार गांवों के मस्जिदों एवं ईदगाहों में भी मात्र पांच से सात लोग सामूहिक रूप से नमाज़ अदा किया।
ईद त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी रात दिन लगे रहें खुद एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने नेतृत्व में क्षेत्र का भर्मण कर लोगों को जागरूक करने,सोशल डिस्टेंस का पालन कराने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा कराने में लगे रहे एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करते रहें,वहीं जमुआ बीडीओ,सीओ,पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानेदार आपस मे बंट कर सभी लोग अलग अलग क्षेत्रों का कमान संभालते दिखें।
मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि जमुआ में ईद त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में लोग अपने अपने घरों में मनाया एवं लॉक डाउन, धारा 144 तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे सभी लोग अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा किया।लोगों ने बताया कि ईदगाहों एवं मस्जिदों में मात्र पांच से सात लोग ही नमाज अदा किये बाकी सब अपने अपने घरों में पढ़ें नमाज।
इधर जमुआ के मौलाना अल्लाउद्दीन चुतर्वेदी ने बताया कि लोग अपने तथा अपने परिवार की रक्षा एवं सुरक्षा को देखते हुवे तथा सरकारी आदेशों का अनुपालन करते हुए लोग अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दिए।उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ और सिर्फ नमाज अदा की गई,गले मिलने एवं हाथ मिलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा।कहा कि सभी लोग अकीदत के साथ ईद-उल-फित्र की नमाज अदा कर क्षेत्र में अमन चैन एवं कोरोना महामारी से निजात की दुआ मांगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें