स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या अभियान के तहत किया सीनेटरी पैड का वितरण
गिरिडीह : यूथ कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित "स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या" अभियान के तहत सोमवार को सिजुआ, कोलहरिया, मोतीलेदा की कोल आदिवासी प्रजाति की 71 आदिवासी महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को तथा मोतीलेदा रविदास टोली की 88 अनुसूचित जनजाति की किशोरी बालिकाओं को सीनेटरी पैड का वितरण किया।
लॉकडाउन की वजह से वहां के मुखिया राम कुमार वर्मा, सहिया किरण देवी व रेनू वर्मा द्वारा यूथ कल्चरल सोसायटी के सदस्यों से वहां की छात्राओं को हो रही सेनेटरी पैड की समस्या के संबंध में बताया था।
जिसके आलोक में यूथ कल्चरल सोसायटी द्वारा कार्यक्रम तय किया गया और सिनेटरी पैड का वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें