खाताधारकों के बैंक खाते से ढाई लाख उड़ाने वाले छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
बैंक कर्मी और ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक शक के घेरे मे
गिरिडीह : बैंक खाताधारकों के मोबाइल नंबर हैक करने के साथ उसी नंबर के फर्जी सीम कार्ड इश्यू कराकर छह साइबर अपराधी गिरिडीह के तीन खाताधारकों के बैंक खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाने में सफल रहे. जिले में अब तक का यह नया साइबर अपराध का मामला सामने आया है.
साइबर थाना पुलिस ने उन छह अपराधियों को दबोचने के साथ दर्जन भर मोबाइल फोन के अलावे सीम को भी बरामद करने में सफलता पायी है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को सोमवार को जेल भेज दिया. जिन लोगो को पुलिस ने जेल भेजा, उसमें बेंगाबाद के दूधीटांड, फुरसोडीह और बेंगाबाद गांव निवासी मुकेश कुमार, राजकुमार मंडल, सुरेन्द्र मंडल, लखन मंडल, राहुल मंडल, सीताराम मंडल शामिल है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें