जनगणना के मद्दे नजर फील्ड ट्रेनरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू
गिरिडीह: सदर प्रखंड के पंचायत सभागार में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में भारत की जनगणना 2021 के मद्दे नजर फील्ड ट्रेनरों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुई।
गिरिडीह सदर प्रखंड के सभागार में शुरू हुये इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर मास्टर ट्रेनर एसडीओ गिरिडीह और एसडीओ डुमरी मौजूद थे। जिन्होंने उपस्थित फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष मई महीने में जनगणना को लेकर हाउस लिस्टिंग का काम होने जा रहा है। यह हाउस लिस्टिंग फील्ड ट्रेनरों के द्वारा किया जाना है।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि हाउस लिस्टिंग का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिले में 78 फील्ड ट्रेनरों का चयन किया गया है। जिन्हें जिले के चार मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग प्राप्त फील्ड ट्रेनर enumerators और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग देंगे। यह ट्रेनिंग कार्य जिले में तीन चरणों मे होगी।
आज के प्रशिक्षण में स्कूल व कॉलेज के फील्ड ट्रेनर हेतु चयनित शिक्षकों को 2020 के जनगणना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी के एसडीओ बीडियो एवं सीओ के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें