सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

तिसरी के मंझिलाड़ीह में आरटीई पर जागरूकता शिविर का आयोजन


 तिसरी के मंझिलाड़ीह में आरटीई पर जागरूकता शिविर का आयोजन 
 गिरिडीह : झालसा राँची के निर्देशानुसार एंव प्रधान जिला सत्र न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष माननीय दीपक नाथ तिवारी, सचिव माननीय संदीप कुमार बर्तम के कुशल मार्गदर्शन मे  सोमवार को तिसरी प्रखंड के आरएसडी पब्लिक स्कूल मंझिलाडीह मे कानूनी जागरुकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्य्क्षता प्रधानाध्यापक ललन कुमार चौधरी ने किया।

 शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा बिना मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा से ही समाज में बुराईया को खत्म करके विकास कि और जाया  जा सकता है। मंच संचालन करते हुए पीएलवी दीपक कुमार विश्वकर्मा  ने शिक्षा के अधिकार के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दीया बताया कि शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चो का मौलिक अधिकार है 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को न:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। अतः प्रत्येक माता पिता एंव अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चो को समय पर स्कूल जरुर भेंजे और शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 अधिकार को प्राप्त करे। 

शिक्षक कुंदन कुमार के अलावे शिविर में अरुण कुमार, आशीष कुमार, अभिमन्यु कुमार यादव, बंटी कुमार, अजीत कुमार, अंशु कुमारी, रुबिया कुमारी, रित्तिका कुमारी, सोनाली कुमारी, सुभाष कुमार, कोमल कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें