सत्संग चौक के निकट बाइकर्स गिरोह ने दिन दहाड़े महिला से की 11 हजार की छिनतई
देवघर। शहर के सत्संग चौक के निकट बाइकर्स गिरोह के सदस्यों ने एक वृद्ध महिला से 11 हजार रुपए छीनकर भाग निकला।
बताया जाता है कि उक्त महिला जिले के रिखिया थाना के क्षेत्र स्थित नकटी महदेवा कुशमाहा निवासी पलटन महतो की माँ है। सोमवार को 11बजे एसबीआई मुख्य शाखा साधना में आपने खाता से पैसा निकालने पहुची।
जहां से उसने 11 हजार राशि निकाली। उक्त राशि उसके पुत्र गुड़ु ठाकुर ने जो पीड़िता के खाते में डाला था। रुपये निकालकर महिला पैदल ही घर जा रही थी इसी दौरान सत्संग चौक के निकट निर्माणाधीन पूल के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने खुद को पंचायत सेवक बताते हुये कॉलोनी पास होने की बात बतायी। और, फार्म भरवाने के नाम पर उससे आधार कार्ड मांगा। महिला आधार निकलने लगी इसी दौरान वह पैसा वाला प्लास्टिक वाला झोला छीन लिया और मोटरसाइकिल से भाग निकला।
इस दौरान अपराधी को पकड़ने के प्रयास में पीड़िता को चोट भी लगी है। पीड़िता ने मामले की सूचना नगर थाना को दे दी है। पुलिस मामले की छनबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें