अवैध शराब के खिलाफ बेंगाबाद पुलिस ने की छापेमारी
गिरिडीह : जिले की बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की रात कर्णपुरा, छाताबाद व महुआर में सघन छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने आधे दर्जन घरों में छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे। मौके पर पुलिसकर्मियों ने कई घरों की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए दर्जनों लीटर महुआ शराब, जावा महुआ के साथ गैलन आदि सामानों को भी नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसआई पंकज दूबे के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के इस अभियान से महुआ शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में महुआ शराब की चुलाई या बिक्री किसी भी सूरत में नहीं चलने दी जाएगी। इसके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें