सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

हथियार के बल पर कोडाडीह में लाखों की लूट

धनवार के कोडाडीह में लाखों की लूट
गिरिडीह : जिले के राजधनवार क्षेत्र के परसन ओपी स्थित कोडाडीह में बीती रात डकैतों ने धावा बोलकर नगद समेत जेवरात लूट लिए।

 भुक्तभोगी मोहम्मद कयूम ने बताया कि अपराधियों ने देर रात को गाड़ी फंसे होने और जेसीबी से निकालने की बात कह कर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही चार लोग घर में दाखिल हो गए और हथियार का भय दिखा घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।और,लगभग सवा 2 लाख नगद और 45 से 50 हजार मूल्य के जेवरात लूट लिए। 

घटना को अंजाम देकर अपराधी घर को बाहर से बंद कर भाग खड़े हुए। बाद में हो हल्ला पर पड़ोसी जगे और दरबाजा खोला। उसके बाद सभी को मामले की भनक लगी। इधर सूचना दिए जाने पर परसन ओपी व धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें