मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

मनरेगा एवं चौदहवी वित्त की ऑनलाइन डाटा इंट्री का प्रशिक्षण सम्पन्न

 ऑनलाइन डाटा इंट्री का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मुखिया एवं पंचायत सचिवों को दी गयी डोंगल के माध्यम से पेमेंट की विस्तृत जानकारी

जमुआ :  जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को मनरेगा एवं चौदहवीं वित्त की योजनाओं का सफल संचालन एवं (डिजिटल) डोंगल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने आदि का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

 जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो एवं प्रधान कम्प्यूटर सहायक बिनय कुमार, संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को मनरेगा में नए योजनाओं का ऑनलाइन स्वीकृति देने, मजदूरों द्वारा डिमांड से लेकर मस्टर रौल जेनरेट एवं पेमेंट होने तक कि सारी प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार जानकारी  दिया।

मौके पर बीडीओ कर्मकार ने बताया कि पंचायत में अब सारा पेमेंट डोंगल के माध्यम से होना है ,चाहें वह मनरेगा की योजना हो या चौदहवीं वित्त की योजना हो,सभी में ऑनलाइन पेमेंट होना है। श्री कर्मकार ने कहा कि कुछ पंचायत सचिव एवं मुखिया ऐसे हैं जिन्हें कम्प्यूटर की जानकारी नही हैं उन्हें खास ध्यान देकर जानकारी हाशिल करना है। ताकि पेमेंट के दौरान किसी को कोई प्रॉब्लम नही हो। कहा कि पेमेंट के साथ साथ सभी तरह के ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की भी जानकारी होना अतिआवश्यक है। 

वहीं प्रशिक्षण के दौरान चौदहवीं वित्त के तहत ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी मे चयनित योजनाओं को सर्वप्रथम ऑनलाइन इंट्री करने तथा योजना स्वीकृति से लेकर अंतिम भुकतान तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। जबकि प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार ने प्रशिक्षुओं को पीएम आवास का शेक डेटा से प्राथमिकता के आधार पर आवास का चयन, उसका फस्ट सेकेण्ड एवं थर्ड जिओ टेग कर भुकतान करने एवं मनरेगा के तहत मेंडेज देने की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की भी पंचायत वार समीक्षा की गयी।

मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बबलू चौधरी, बीपीओ हीरो महतो, लेखा सहायक योगेंद्र चौहान, बीसी नीरज कुमार, संतोष कुमार,अमित कुमार, मुखिया महेंद्र यादव, सलीम अंसारी,रमेश कुशवाहा, प्रमिला वर्मा, सबाना आज़मी, विष्णु वर्मा, कनिये अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, सोनू रजक, उत्तम रजक, पंचायत सचिव नुनूलाल दास, दिनेश हाज़रा, रामशरण यादव, धर्मदेव राय, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, शाहनवाज अख्तर,पप्पू कुमार, याकूब अंसारी, सहित सभी ऑपरेटर एवं कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें