जेएसएलपीएस के एक दिवसीय रोजगार सह परामर्श मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़
जमुआ(गिरीडीह) : जमुआ प्रखण्ड परिसर में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार व झारखंड स्टेट लाइवलीवुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार सह परामर्श मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अतिथियों का माल्यार्पण व पलास पत्ता से बना मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी ने कहा कि कोई भी सरकार सभी युवाओ को नौकरी नही दे सकती। रोजगार की तलाश में युवाओ को विभिन्न कम्पनियों में नियोजित कर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दिशा में जेएसएलपीएस की अहम भूमिका रही है। युवा पहले प्रशिक्षित हो कम्पनियां स्वतः नियोजित करेगी। कहा कि जेएसएलपीएस महिलाओं को संगठित करने व रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल कर रही हैं।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना व स्किल इंडिया के द्वारा प्रशिक्षित कर विभिन्न कम्पनियों में नियोजित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मेला का आयोजन किया गया है जो समयानुकूल आयोजित किये जाते रहेंगे।
बीओआई जमुआ शाखा के बीसी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिया। हरला मुखिया महेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस जमुआ प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा, जगन्नाथडीह मुखिया प्रमिला वर्मा, प्रतिनिधि रंजीत कुमार, स्वच्छ भारत मिशन जमुआ बीसी अमित कुमार वर्मा, पीआरपी अंजली सिन्हा, रजनीश तुरी, बालेश्वर सिंह, सीसी राजू वर्मा, खेमलाल साव, मुन्ना कुमार राय ,जेआरपी राजेश कुमार राज, पवन कुमार राणा ,गुड़िया कुमारी, बद्री दास, खोंसलाल पासवान आदि ने भी कार्यक्रम से सम्बंधित अपने विचार रखे।।
इस मेला में एलआईसी सहित विभिन्न कम्पनियों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जेआरपी जितेंद्र कुमार राय, सीसी सुजीत कुमार वर्मा, खेमलाल साव, भोला वर्मा, प्रेमसागर वर्मा ,बेबी पाण्डेय, पिंकी देवी, काजल देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, सोनी देवी, राधिका देवी, रीना देवी, प्रेमलता देवी, अमित सौरभ, रणधीर कुमार, मंटू कुमार राय, बालमुकुंद कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, सक्रिय सखी मंडल की महिलाएं आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें