मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

कृषक मित्रों ने की मासिक मानदेय की विधायक से मांग

विधायक से मिल कृषक मित्रों ने की मासिक मानदेय की मांग
गिरिडीह : झारखण्ड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने गिरिडीह एवं गांडेय विधायक को सौंपा अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन।

संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व मेँ मंगलवार को कृषक मित्रों ने गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद से मुलाकात किया और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। बाद में कृषक मित्रो ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।  कहा कि कृषि संबन्धित राज्य एवं केंद्र सरकार की योजना को जमीन पर उतारने का काम कृषक मित्र करते है बाबजूद इसके कृषक मित्रों को सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12,000 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अर्थात एक हजार रूपये मासिक।  

कृषक मित्रों ने विधायक द्वय सुदिव्य कुमार और डॉ सरफराज अहमद से मिलकर वार्षिक प्रोत्साहन राशि के बदले 12 हजार रुपये मासिक मानदेय लागू करने की मांग किया। साथ ही इस आशय से सम्बंधित एक मांग पत्र भी दोनों विधायकों को सौंपा।

विधायक से मिलने और उन्हें मांग पत्र सौंपने गये कृषक मित्रो के प्रतिनिधिमंडल में शामिल महेंद्र सिंह,  किरन देवी,  घानश्याम कुशवाहा, सुभाष यादव,  बलदेव वर्मा, नरेश राय, गंगाधर महतो,  विष्णु शर्मा संत यादव , रामकुमार आदि कृषक मित्र शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें