मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली स्थित झारखंडी कमलाधाम शिवमंदिर में सोमवार की रात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ उसमें पिछले तीन महीनों की जमा राशि की चोरी कर ली।
मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के अनुसार घटना देर रात्रि लगभग बारह बजे एक युवक मंदिर के अंदर घुसा और दानपेटी का ताला तोड़कर राशि निकाल ली। घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दे दी गई है।
मंदिर के पुजारी मुकेश पांडेय ने बताया कि चोर पहले उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर मंदिर की दानपेटी से तीन माह से भक्तों की ओर से चढ़ाई गई राशि लगभग आठ से दस हजार रुपये की चोरी कर लिया।
घटना की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने मंदिर में जाकर पुजारी से मामले की पूरी जानकारी लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें