समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 30 सितंबर 2020
बगोदर पुलिस 28 मवेशी लदा ट्रक को किया जब्त

बरनवाल सेवा समिति की बैठक में पूर्व में सम्पन्न कार्यक्रम पर चर्चा

दिव्यांग जनो को किया गया सहायक उपकरण का वितरण
दिव्यांग जनो को किया गया सहायक उपकरण का वितरण
बगोदर/गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विवाह भवन में बुधवार को गैल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों को सहायक उपकरण का निशुल्क वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल बगोदर बिडीओ मनोज कुमार गुप्ता सीओ एके ओझा गेल कम्पनी के यूनिट हेड केडी गोटे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच 14 ट्राई साइकिल 11 बैटरी वाला ट्राई साइकिल 15 व्हीलचेयर 52 बैशाखी एमएसआई किट 8 हेरिंग हेड 14 आदि उपकरण का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पुर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पाण्डे संदीप जायसवाल समेत काफी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक में कई निर्णय
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक में कई निर्णय
◆ बैठक के दौरान सदस्यों ने ली विधिवत सदस्यता
◆ हर माह 100 रुपये मासिक शुल्क पर बनी सबों की सहमति
गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की जबकि संचालन महासचिव कानन कुमार किस्कु ने किया।
बैठक पूर्व उपस्थित सदस्यों ने संघ के कोषाध्यक्ष विलियम जेकब के बड़े भाई स्व अविनाश वाल्कर के निधन के 40 दिन पुरा होने पर 2 मिनट का मौनरख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बैठक के दौरान विचार विमर्श के क्रम में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी साथी यह कहते है कि हम आईएफडब्लूजे पत्रकार संगठन के सदस्य हैं। लेकिन अब तक हमलोगों ने विधिवत इस संगठन की सदस्यता ग्रहण नही किया है। जबकि हमे सर्वप्रथम संगठन की सदस्यता ग्रहण करना चाहिये। अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सदस्यता शुल्क अदा कर विधिवत सदस्यता ग्रहण किया। वंही बैठक के दौरान संगठन हित मे उपस्थित सदस्यों ने मासिक शुल्क पर चर्चा किया। जिंसमे सर्वसम्मति से 100 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित किया गया। यह शुल्क सितम्बर माह से अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्णय सदस्यों ने लिया।
बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर भी चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से संगठन से जुड़े पत्रकारों के बीमा के संबंध में निर्णय लिया गया। संगठन से विधिवत जुड़े पत्रकार साथियों का उनके संगठन के प्रति लगाव और संगठन के क्रियाकलापों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने और उनकी सहभागिता को देख कर 5 लाख का बीमा करवाने का निर्णय लिया गया। जिसका बीमा प्रीमियम का भुगतान संगठन के माध्यम से किया जाएगा।
वंही बैठक में संगठन के जिला महासचिव कानन कुमार किस्कु ने कहा कि हम सभी साथियों का बीमा के साथ-साथ आई कार्ड भी बनना जरूरी है। जिसके लिये प्रदेश से बातचीत जारी है और प्रदेश के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सभी निबंधित पत्रकारों का आई कार्ड इशू करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष विलियम जेकब ने संगठन का अपना बैंक में खाता होने की आवश्यकता पर बल दिया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। शीघ्र ही संगठन के जिला इकाई का एक राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने का निर्णय लिया गया। ताकि संगठन में पारदर्शिता कायम रहे। जिससे संगठन में मजबूती भी बनी रहेगी।
बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन महासचिव कानन कुमार किस्कु, कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया,उपाध्यक्ष मनीष पाठक व इरफान आलम, सचिव शशी सिन्हा, सदस्य मनीष मंडल, अख्तर इमाम, सुजीत पाण्डेय, चन्दन पांडेय आदि उपस्थित थे।

शनिवार, 26 सितंबर 2020
सड़क दुर्घटना में घायल रिसोर्स टीचर की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020
होगा उलगुलान, लोग सड़कों पर उतरेंगे : मुख्यमंत्री

भाजपायियों ने लिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग से ही होगा देश और समाज में एकता का प्रचार : कामेश्वर पासवान

एलआईसी के द्वारा मात्र 10 मिनट में किया गया मृत्यु दावा का भुगतान

पीडीएस डीलर हीरा लाल साव की अनुज्ञप्ति किया गया निलंबित

तीन दिनों से लापता 14 वर्षीय छात्रा की कुंए से मिली लाश, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मुआवजे की मांग को लेकर 12 दिनों से जार्डन में पड़ा है नारायण महतो का शव
मुआवजे की मांग को लेकर 12 दिनों से जार्डन में पड़ा है नारायण महतो का शव
मृतक मजदूर का फाइल फोटो
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत के सुंदरूटांड निवासी तुलो महतो के 32 वर्षीय पुत्र नारायण महतो का शव बीते 12 दिनों से जार्डन के एक अस्पताल के मार्चरी में ही पड़ा हुआ हैं।कंपनी के द्वारा उचित मुआवजे नहीं मिलने से परिजन शव को लेने से इंकार कर रहें हैं।
बताते चलें कि बीते 13 सितम्बर को जार्डन में नारायण महतो की मौत हो गयी थी। नारायण महतो के शव को लेकर नारायण महतो की पत्नी हेमंती देवी ने सरकार से गुहार लगायी थी। परिजनों ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए रोजी रोटी कमाने नारायण महतो केईसी ट्रांसमिशन कंपनी में जार्डन गया था। जंहा कार्य के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पिछले 13 सितम्बर को कंपनी के द्वारा मौत की सूचना परिजनों को दी गयी थी। लेकिन आज तक कंपनी वाले मौत का कारण आकस्मिक बता रहीं हैं।जबकि जानकर उसकी मौत काम के दौरान टावर में करंट लगने से हुई बता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जबतक कंपनी उचित मुआवजे नहीं देती हैं तबतक शव को नही रिसीव करेंगे। इस संबंध में प्रवासी मजदूरों की हितों में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली कंपनी से लगातार संपर्क कर मामले को हल करने में जुटे हैं। मृतक नारायण महतो अपने पीछे पत्नी हेमंती, ग्यारह वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार एवं एक आठ वर्षीय पुत्री मधु कुमारी को छोड़ गया हैं। जिसके परिवरिश की चिंता अब परिवार वालों को सता रही है। इसलिये परिजन उचित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुये है।
