समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 13 जुलाई 2020
वर्षा में हुए नुकसान का मुवावजा दे प्रशासन : अमित

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया

पुलिस सहायता केंद्र के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से 80 हजार की चोरी

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित, एसएसवीएम का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

मृतक के परिवार से मिले पुर्व विधायक, दिया परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

आजसू छात्र संघ की बैठक में छात्रहितों पर हुई चर्चा, बनाई गई रणनीति

पुलिया निर्माण के गड्डे में गिरा बाइक सवार बाल बाल बचा

नाबालिग को अगवा कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी गिरफ्तार

एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली तुफान मांझी को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली तुफान मांझी को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
कई कांडों में वांछित था इनामी नक्सली तूफान, माँझीडीह चौक से हुई गिरफ्तारी
गिरिडीह : गिरिडीह जिले की पुलिस ने एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली तूफान उर्फ तूफान मांझी उर्फ किशोर चन्द्र किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। तूफान उर्फ तूफान मांझी कई उग्रवादी कांडों में वांछित नक्सली है।
सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान अमित रेणु ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग के मांझीडीह के एक दुकान के पास तूफान देखा गया है। सूचना पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। यह छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए कई उग्रवादी कांडों में वांछित सरकार द्वारा इनामी घोषित हार्डकोर नक्सली तूफान उर्फ तूफान मांझी उर्फ किशोर चन्द्र किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा को माँझीडीह चौक से गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
एसपी श्री रेनु ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली तूफान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जिले के पीरटांड़ थाना समेत जिला के विभिन्न थानों क्षेत्रों में घटित हुई उग्रवादी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
एसपी ने बताया कि गठित की गयी छापेमारी दल में डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, डुमरी अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक सह पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार राय, श्रीकांत ओझा, परि पुअनि अनीश कुमार पांडे, चन्दन कुमार सिंह, नितेश कुमार पांडे, आरक्षी कुमार वरसराज भास्कर, सुरजीत कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, अजीत कुमार, रामजी राम, अंगरक्षक राजीव रंजन देव, अमित कुमार यादव, डबराज कुकल शामिल थे। जिनकी सूझ बूझ के परिणाम स्वरूप इनामी नक्सली की गिरफ्तारी हुई।
