गुरुवार, 9 जुलाई 2020

विधायक के विरुद्ध बेमियादी अनशन गुरुवार को हुआ समाप्त

विधायक के विरुद्ध बेमियादी अनशन गुरुवार को हुआ समाप्त
जमुआ/ गिरीडीह :  जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष विगत 7सात जुलाई से जमुआ विधायक केदार हाजरा के परिजनों के खिलाफ जमीन कब्जा करने को लेकर चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को दोपहर में समाप्त हो गया । 

जमुआ पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने अनशनकारियों में अशोक कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव, प्रभु यादव,/अर्जुन महतो, शंकर यादव, सोमर महतो को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। जमुआ थाना के माध्यम से न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ द्वारा जारी वाद संख्या 101/2020 प्रदीप कुमार यादव वगैरह बनाम हरि हाजरा वगैरह धारा 144 के अंतर्गत नोटिस उपलब्ध कराया गया। 

उक्त निषेधाज्ञा जारी करते हुए दोनों पक्षो से दिनांक 20 अगस्त तक कारण पृच्छा की मांग की गई है । इस अवसर पर भाकपा माले के अशोक पासवान,विजय पांडेय,ललन यादव,असगर अली,मीना दास, राजेश दास, आदि मौजूद थे। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर लड़ाई अधूरी है ।अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन आगे जारी रहेगा। विदित हो कि इस आंदोलन में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी ,आजसू नेता  शंकर यादव समेत भाजपा एवं झामुमो के कुछ नेताओं ने भी अनशन स्थल पर आकर समर्थन किया था। फलस्वरूप यह अनशन तीन दिनों तक चर्चा में रहा ।

बिजली व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो आंदोलन को बाध्य होंगे सरियावासी

बिजली व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो आंदोलन को बाध्य होंगे सरियावासी
बैठक कर दिया सात दिनों में लचर व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम


सरिया/ गिरिडीह : गुरुवार को सरिया बाजार के लोगो ने विधुत की लचर व्यवस्था को लेकर एक बैठक की। बैठक में लोगो ने पिछले कई दिनो से चल रहे बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त होकर आंदोलन की रुप रेखा तैयार करने को लेकर बैठक की व गिरिडीह उपायुक्त के नाम आवेदन लिखा व सामाजिक दुरी का ध्यान करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की ओफिसियल ट्विटर पर ट्विट कर विधुत आपूर्ति में सुधार करने की अपिल की। 

इस बाबत माले नेता के विशाल गंभीर व जिम्मी चौरसिया ने कहा की सरिया बाजार के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है गाँव कस्बो के तकनिकी कारण से  बाजार विधुत आपूर्ति दिन भर बंद रखी जाती है व इसे लेकर सरिया बाजार व पार्टी के लोगो ने गिरिडीह उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से आवेदन देकर सरिया बाजार फिडर को अलग करने,जर्जर जर्जर तार बदलने व 24 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति बहाल करने अधिाकरियो के मनमाने रवैये को लेकर उचित पहल की मांग की है। व 7 दिन में सुधार न होने पर उग्र अांदोलन की भी बात कही है।

इस बाबत लोगो ने बगोदर विधायक विनोद सिंह से भी विधुत व्यवस्था में तत्काल सुधार व पावरग्रिड चालू करवाने पर जोर देने की बात कही है। इस पर विधायक श्री सिंह ने भी लोगो को अगस्त माह के अंत तक पावरग्रिड चालू कर विधुत बहाल करने का आश्वासन दिया है । मौके पर मुख्य तौर पर माले नेता सोनु पांडेय, विशाल गंभीर, जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा, शुभम मिश्रा, विनोद मंडल, रमेश बर्णवाल, अजय मोदी, सचिन जैन, संजय साव,अमन अग्रवाल,विजय मंडल,मंटू गुप्ता, रितिक चौरसिया, उपेद्र मोदी, टिंकु सोनी, अम्बिका आदि मौजूद थे ।

सीसीएल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया सेंधमारी, फायरिंग

सीसीएल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया सेंधमारी, फायरिंग

गिरिडीह :  गिरिडीह सीसीएल कोलियरी के इलाके में अज्ञात चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर अब न केवल चोरी करने पहुंचते हैं बल्कि हरवे हथियार से लैश होकर उनके रास्ते मे आने वाले से निपटने के लिये गोली चालन करने से भी बाज नही आते।

 बीती रात भी चोरों ने सीसीएल के स्टोर में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि इसकी भनक लगते ही सीसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची और चोरों को खदेड़ा। इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके में सुबह तक सर्च अभियान चलाया गया। 

इधर सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने बताया कि रात में चोरों द्वारा हमला बोलने की सूचना पर जब टीम पहुंची तो चोरों के द्वारा एक राउंड फायरिंग किया गया। बाद में सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की तो चोर भागे। इसके बाद सुबह तक इलाके के सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चोरी किया गया लोहा बरामद किया गया। बताया कि सीसीएल का माइंस, वर्कशॉप स्टोर में आये दिन इस तरह की घटना घट रही है।

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
सरिया/ गिरिडीह  : सरिया थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह बाघानाल गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी भी किया है।

 इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 घरों में छापेमारी कर 1 हजार किलो जावा महुआ और 150 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। वहीं शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। बताया कि छापेमारी में कन्हैया पंडित, राजू पंडित, सुरेश पंडित को गिरफ्तार किया गया है। वहीं डूमर उर्फ सुरेंद्र सिंह और चंद्रिका सिंह फरार है।सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पुनय उरांव, अनिल अभिषेक समेत अन्य जवान मौजूद थे।

विधुत विभाग के प्रति ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम

विधुत विभाग के प्रति ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड में लचर विधुत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित होकर ग्रामीण गुरुवार की सुबह विधुत कार्यालय पहुंचे और गावां-तीसरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीण बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे थे।

 ग्रामीणों ने बताया कि गावां को शहरी फीडर से जोड़ा गया तो लोगों के मन में काफी खुशी हुई थी कि उन्हें चौपट बिजली व्यवस्था से निजात मिलेगी। लेकिन यह छलावा साबित हुआ। बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं। हालात यह है कि लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि जब हमलोग समय पर बिजली बिल की भुगतान करते हैं तो फिर ऐसा क्यों? लोगों ने निर्बाध रूप से इलाके में बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग किया।

इधर सड़क जाम की सूचना पर गावां थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटा लिया।

पुर्व मुखिया के निधन पर गाँव पसरा सन्नाटा, लोगों ने जताया शोक

पुर्व मुखिया के निधन पर गाँव पसरा सन्नाटा, लोगों ने जताया शोक
बगोदर/ गिरिडीह   : बगोदर प्रखंड के चौधरी बाँध पंचायत के पूर्व मुखिया मेघनाथ यादव के आकस्मिक निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।  उनके आंगन में काफी लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए एकत्रित हुए थे। एकत्रित लोगों ने कोरेना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे थे।

 ज्ञात हो कि चौधरी बाँध पंचायत के मुखिया मेघनाथ यादव जो बिहार सरकार के समय में तीन बार मुखिया रहे थे और झारखंड के प्रथम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित होकर गाँव को सुदृद करने की दिशा में कार्य किया था। चौधरीबाँध पंचायत के लोगों का कहना है कि मेघनाथ यादव नाम से नहीं काम से जाने जाते थे। पूर्व मुखिया के आकस्मिक निधन की खबर सुन बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव, जिला परिषद सदस्य गजेंद्र महतो, चौधरीबांध के मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू, पंचायत समिति सदस्य दिलीप रजक, उप मुखिया अर्जुन यादव सहित पंचायत के कई अन्य वरिष्ठ लोग पहुँच कर शोक सवेंदना व्यक्त किया।

भू-राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव पहुंचे गिरिडीह किया एफसीआई गोदाम की जमीन का निरीक्षण

भू-राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव पहुंचे गिरिडीह किया एफसीआई गोदाम की जमीन का निरीक्षण
गिरिडीह : भू-राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव अवध नारायण सिंह गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे। उन्होंने सदर प्रखंड में बने एफसीआई गोदाम और पीरटांड़ अंचल के मधुबन की ज़मीन का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि गैरमजरूआ ज़मीन पर अतिक्रमण की जांच को लेकर सचिव गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह एफसीआई गोदाम जिस जमीन पर निर्मित है उसके स्थल का निरीक्षण किया। कई बिंदुओं पर सीओ से बात भी की गई है। कहा कि निरीक्षण के क्रम में उक्त जमीन से जुड़ी दस्तावेजों के जांच के क्रम में कुछ कागजात में कमी पायी गयी है।  अंचलाधिकारी से उन कागजातों की मांग की गई है। अंचलाधिकारी ने कुछ दिनों की मोहलत मांगा है। बताया कि उनका यह जांच दल अगले सप्ताह पुनः गिरिडीह पहुंचेगी और जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।

72वें स्थापना दिवस पर अभाविप स्वयं सेवकों ने किया पौधा रोपण

72वें स्थापना दिवस पर अभाविप स्वयं सेवकों ने किया पौधा रोपण
 

सरिया / गिरिडीह :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर विद्यार्थी परिषद के स्वंय सेवकों ने फलदार पौधों का रोपण कर स्थापना दिवस मनाया ।

 मौके पर अभाविप के गिरीडीह जिला संयोजक दीपक साव ने कहा कि अभाविप ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को बताते हुए पूरे राष्ट्र के युवाओं को राष्ट्रवादी विचार धारा से जोड़ने का कार्य लगातार 72 वर्षों से कर रही हैं। अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में पूरे राष्ट्र में मनाया जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ था। तबसे विद्यार्थी आज के दिन छात्र दिवस के रूप में मनातें हैं। 

कहा कि विद्यार्थी परिषद को यह गौरव प्राप्त है कि यह विश्व के सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को यह गर्व है कि हम अभाविप के कार्यकर्ता हैं ।आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को देखते हुये अपने अपने गृह क्षेत्र में ही स्थापना दिवस को मनाया तथा एक एक फलदार पेड़-पौधों का रोपण किया।

निर्माण श्रमिकों का निबंधन करा 68 हजार आठ सौ साठ रुपये का गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज

निर्माण श्रमिकों का निबंधन करा 68 हजार आठ सौ साठ रुपये का गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह : झारखंड भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण निधि के नाम से निर्गत फर्जी बैंक चालान की पावती रसीद के आधार पर निर्माण श्रमिकों का निबंधन कराकर 68 हजार आठ सौ साठ रुपये का गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

यह प्राथमिकी गांडेय के प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरजू बिहारी सिंह के आवेदन पर नगर थाने में दर्ज की गई है। जिनके विरुद्ध राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा निवासी सज्जाद शेख शामिल हैं। आरोपित सज्जाद वर्तमान में गिरिडीह भवन निर्माण एवं सन्निर्माण कामगार यूनियन गांडेय में जिला मंत्री हैं। 

प्राथमिकी में कहा है कि उक्त व्यक्ति ने श्रमिकों के निबंधन को 13 अगस्त 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच अलग-अलग तिथियों में देवघर जिले के एसबीआई ताराजोरी शाखा में अपने संगठन के नाम निर्गत फर्जी बैंक चालान की पावती रसीद श्रम विभाग में जमा कर राशि का गबन कर लिया।

 निर्माण श्रमिकों के निबंधन से संबंधित जमा की गई निबंधन शुल्क की राशि व बैंक जमा पर्ची की सत्यता की जांच के लिए गिरिडीह के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से 29 जनवरी व 24 फरवरी 2020 को ताराजोरी शाखा जांच को भेजा गया। इसकी सत्यता जांचने के बाद शाखा प्रबंधक ने 15 जून 2020 को जानकारी उपलब्ध कराई कि 64 हजार 460 रुपये व चार हजार चार सौ रुपये की दोनों जमा पर्ची फर्जी है। 

प्राथमिकी में यह भी कहा है कि दोनों फर्जी जमा पर्ची सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के अनुसेवक नंदकिशोर तांती को दी गई थी। आरोपित के विरुद्ध मजदूरों के निबंधन की राशि गबन करते हुए फर्जी पावती रसीद जमा करने के मामले में कई और लोगों ने भी शिकायत की है। इन्हीं सब को आधार व साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर मो. सज्जाद के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नगर पुलिस गबन के आरोपित की तलाश कर रही है।

वर्ष 2018 में श्रमिक मित्र से हटाया गया : 

राशि गबन के आरोपित सज्जाद शेख भारतीय मजदूर संघ पूर्व में उप श्रमायुक्त दुमका के कार्यालय में श्रमिक मित्र के पद पर कार्यरत थे। उन्हें प्रदत्त कार्यों में अनियमितता व गलत आचरण के कारण 6 जून 2018 को कार्य से हटा दिया गया था। मजदूर संघ का लीडर बताकर आरोपित सज्जाद ने बरगंडा निवासी सुनील अग्रवाल से 25 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने श्रम अधीक्षक एवं आरक्षी अधीक्षक को भी पत्र देकर की थी। आरोपित के विरुद्ध कई लोगों व मजदूरों ने भी श्रम विभाग के कार्यालय में शिकायत करते हुए ठगी का आरोप लगाया था। 

गांडेय के श्रमिक मित्र शिबू सोरेन ने शिकायत करते हुए कहा था कि उसने आरोपित सज्जाद के माध्यम से चालीस निर्माण मजदूरों का निबंधन कराया था। इसके माध्यम से ताराजोरी बैंक में जमा किया 44 सौ रुपये का चालान फर्जी है। मो. बबलू व अन्य मजदूरों ने भी मजदूर कार्ड बनवाने के लिए सज्जाद को पैसे व आवेदन दिए थे लेकिन बैंक की जमा पर्ची जांच के क्रम में फर्जी निकली।

दुबई में फंसे हैं झारखंड के 26 मजदूर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार

दुबई  में फंसे हैं झारखंड के 26 मजदूर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार


बगोदर/ गिरिडीह :  दुबई के अबू धाबी में झारखण्ड के तीन जिले जिसमें गिरिडीह बोकारो व हजारीबाग के 26 मजदूर फंस गए हैं। इन मजदूरों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर भारत सरकार से वतन वापसी  की गुहार लगाई है।

 सभी मजदूर एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम करता था।लेकिन पिछले चार महीने से इन मजदुरो को मजदुरी भी नसीब नहीं हो रहा है।तनख्वाह मांगने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं।सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है।महज एक समय खाना दिया जाता है।पास में एक रुपये नहीं है और खाने के लाले पड रहें है।परेशान मजदूरों ने प्रवासी ग्रुप के माध्यम से भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही शोसल मीडिया पर भारत के विदेश मंत्री के नाम संदेश भेजा है। 

समाजसेवी सिकन्दर अली ने इन मजदूरों से बात कर उन्हें वतन वापसी कराने का भरोसा दिया है।सिकन्दर अली ने बताया कि दुबई के अबू धाबी में फंसने वाले मजदूर गिरिडीह जिले के बगोदर, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़, टाटीझरिया बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इनमें गिरिडीह जिले बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार, विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो, संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो, पोचरी के महेश रविदास,संजय रविदास, सेवा रविदास, गंगा रविदास, छत्रधारी रविदास, नंदकिशोर रविदास, अजय रविदास शामिल हैं।

जबकि  हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फुसरो के धानेश्वर कुमार, दशरथ महतो, सिरैय के बबलू रविदास, सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी,टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो और बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास, मनोज रविदास, दुलारचंद महतो ,टुकामेन महतो शामिल हैं।

आसमानी बिजली ने गिरिडीह में बरपाया कहर, एक महिला समेत तीन की हुई मौत

आसमानी बिजली ने गिरिडीह में बरपाया कहर, एक महिला समेत तीन की हुई मौत
गिरिडीह : जिले में गुरुवार को हुए बज्रपात की घटना से तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बज्रपात की चपेट में आकर जिले के बेंगाबाद, बिरनी और जमुआ में एक एक लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो बच्चे व एक महिला शामिल है। जबकि आसमानी बिजली के चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया है।

 बिरनी : प्रखंड क्षेत्र के अरारी गांव में गुरुवार को आसमानी बिजली ने कहर बरपाया। जिसके चपेट में आकर एक 14 वर्षीय किशोर प्रवीण कुमार वर्मा की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय बैजनाथ वर्मा घायल हो गया। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताये जाते है।

परिजनों के मुताबिक दोनों घर के दरबाजे पर खड़े थे इसी दौरान घर के नजदीक वाले पेड़ पर वज्रपात हुई। बज्रपात का वेग इतना तीव्र था कि दोनों चाचा- भतीजा भी उसके झटके में आ गए। और मूर्छित हो गिर गए। आनन-फानन में दोनों को बिरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने 14 वर्षीय प्रवीण कुमार वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं बैजनाथ वर्मा का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, पूर्व मुखिया रामू बैठा पहुंचे और घटना पर दुःख प्रकट करते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

बेंगाबाद  :  प्रखंड के भोजदाहा में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान  वज्रपात की चपेट में आकर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक भोजदहा निवासी जफर अंसारी का पुत्र अकबर अंसारी था। मिली जानकारी के अनुसार अकबर अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आकर मूर्छित हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि वह पांचवीं कक्षा का छात्र था। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

जबकि जमुआ :  प्रखंड के बलगो पंचायत स्थित मेरखोंगुंडी कला गांव में भी गुरुवार की शाम को  वज्रपात हुई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मृतका अंकित वर्मा की पत्नी ललिता देवी के बाबत बताया जाता है कि वह खेत से काम कर लौट रही थी इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। 

तीनो ही प्रखंडों में आसमानी बिजली के कहर से घटित हुई घटना के बाद सभी मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

बुधवार, 8 जुलाई 2020

बेको हाईस्कूल की छात्रा ममता और अमन ने बनाया टॉप टेन में स्थान


बेको हाईस्कूल की छात्रा ममता और अमन ने बनाया टॉप टेन में स्थान
                         मामता कुमारी

गिरिडीह / बगोदर : बेको हाईस्कूल गोपालडीह की छात्रा मामता कुमारी 465 अंक लाकर जिला टाॅप टेन मे जगह बनायी है। ममता बेको निवासी हीरालाल ठाकुर व सोनिया देवी की पुत्री है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दी है। वही हाईस्कूल हेसला के छात्र सुभाष कुमार महतो 462 अंक लाकर अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। 

जबकि चिल्ड्रेन गाईड एकेडमी निजी स्कूल के छात्र अमन कुमार ने मैट्रिक मे 473 अंक लाकर जिला टाॅप टेन में जगह बनाया है। बगोदरडीह निवासी संतोष कुमार भगत व कुसुम देवी के पुत्र है। अमन ने बताया कि सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूलों शिक्षकों को दिया । आगे चलकर अमन आईआईटी में  इंजीनियर बनना चाहत है।