गुरुवार, 9 जुलाई 2020

सीसीएल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया सेंधमारी, फायरिंग

सीसीएल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया सेंधमारी, फायरिंग

गिरिडीह :  गिरिडीह सीसीएल कोलियरी के इलाके में अज्ञात चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर अब न केवल चोरी करने पहुंचते हैं बल्कि हरवे हथियार से लैश होकर उनके रास्ते मे आने वाले से निपटने के लिये गोली चालन करने से भी बाज नही आते।

 बीती रात भी चोरों ने सीसीएल के स्टोर में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि इसकी भनक लगते ही सीसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची और चोरों को खदेड़ा। इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके में सुबह तक सर्च अभियान चलाया गया। 

इधर सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने बताया कि रात में चोरों द्वारा हमला बोलने की सूचना पर जब टीम पहुंची तो चोरों के द्वारा एक राउंड फायरिंग किया गया। बाद में सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की तो चोर भागे। इसके बाद सुबह तक इलाके के सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चोरी किया गया लोहा बरामद किया गया। बताया कि सीसीएल का माइंस, वर्कशॉप स्टोर में आये दिन इस तरह की घटना घट रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें