72वें स्थापना दिवस पर अभाविप स्वयं सेवकों ने किया पौधा रोपण
सरिया / गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर विद्यार्थी परिषद के स्वंय सेवकों ने फलदार पौधों का रोपण कर स्थापना दिवस मनाया ।
मौके पर अभाविप के गिरीडीह जिला संयोजक दीपक साव ने कहा कि अभाविप ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को बताते हुए पूरे राष्ट्र के युवाओं को राष्ट्रवादी विचार धारा से जोड़ने का कार्य लगातार 72 वर्षों से कर रही हैं। अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में पूरे राष्ट्र में मनाया जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ था। तबसे विद्यार्थी आज के दिन छात्र दिवस के रूप में मनातें हैं।
कहा कि विद्यार्थी परिषद को यह गौरव प्राप्त है कि यह विश्व के सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को यह गर्व है कि हम अभाविप के कार्यकर्ता हैं ।आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को देखते हुये अपने अपने गृह क्षेत्र में ही स्थापना दिवस को मनाया तथा एक एक फलदार पेड़-पौधों का रोपण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें