विधायक के विरुद्ध बेमियादी अनशन गुरुवार को हुआ समाप्त
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष विगत 7सात जुलाई से जमुआ विधायक केदार हाजरा के परिजनों के खिलाफ जमीन कब्जा करने को लेकर चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को दोपहर में समाप्त हो गया ।
जमुआ पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने अनशनकारियों में अशोक कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव, प्रभु यादव,/अर्जुन महतो, शंकर यादव, सोमर महतो को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। जमुआ थाना के माध्यम से न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ द्वारा जारी वाद संख्या 101/2020 प्रदीप कुमार यादव वगैरह बनाम हरि हाजरा वगैरह धारा 144 के अंतर्गत नोटिस उपलब्ध कराया गया।
उक्त निषेधाज्ञा जारी करते हुए दोनों पक्षो से दिनांक 20 अगस्त तक कारण पृच्छा की मांग की गई है । इस अवसर पर भाकपा माले के अशोक पासवान,विजय पांडेय,ललन यादव,असगर अली,मीना दास, राजेश दास, आदि मौजूद थे। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर लड़ाई अधूरी है ।अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन आगे जारी रहेगा। विदित हो कि इस आंदोलन में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी ,आजसू नेता शंकर यादव समेत भाजपा एवं झामुमो के कुछ नेताओं ने भी अनशन स्थल पर आकर समर्थन किया था। फलस्वरूप यह अनशन तीन दिनों तक चर्चा में रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें