बिजली व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो आंदोलन को बाध्य होंगे सरियावासी
बैठक कर दिया सात दिनों में लचर व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम
सरिया/ गिरिडीह : गुरुवार को सरिया बाजार के लोगो ने विधुत की लचर व्यवस्था को लेकर एक बैठक की। बैठक में लोगो ने पिछले कई दिनो से चल रहे बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त होकर आंदोलन की रुप रेखा तैयार करने को लेकर बैठक की व गिरिडीह उपायुक्त के नाम आवेदन लिखा व सामाजिक दुरी का ध्यान करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की ओफिसियल ट्विटर पर ट्विट कर विधुत आपूर्ति में सुधार करने की अपिल की।
इस बाबत माले नेता के विशाल गंभीर व जिम्मी चौरसिया ने कहा की सरिया बाजार के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है गाँव कस्बो के तकनिकी कारण से बाजार विधुत आपूर्ति दिन भर बंद रखी जाती है व इसे लेकर सरिया बाजार व पार्टी के लोगो ने गिरिडीह उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से आवेदन देकर सरिया बाजार फिडर को अलग करने,जर्जर जर्जर तार बदलने व 24 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति बहाल करने अधिाकरियो के मनमाने रवैये को लेकर उचित पहल की मांग की है। व 7 दिन में सुधार न होने पर उग्र अांदोलन की भी बात कही है।
इस बाबत लोगो ने बगोदर विधायक विनोद सिंह से भी विधुत व्यवस्था में तत्काल सुधार व पावरग्रिड चालू करवाने पर जोर देने की बात कही है। इस पर विधायक श्री सिंह ने भी लोगो को अगस्त माह के अंत तक पावरग्रिड चालू कर विधुत बहाल करने का आश्वासन दिया है । मौके पर मुख्य तौर पर माले नेता सोनु पांडेय, विशाल गंभीर, जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा, शुभम मिश्रा, विनोद मंडल, रमेश बर्णवाल, अजय मोदी, सचिन जैन, संजय साव,अमन अग्रवाल,विजय मंडल,मंटू गुप्ता, रितिक चौरसिया, उपेद्र मोदी, टिंकु सोनी, अम्बिका आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें