गुरुवार, 9 जुलाई 2020

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
सरिया/ गिरिडीह  : सरिया थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह बाघानाल गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी भी किया है।

 इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 घरों में छापेमारी कर 1 हजार किलो जावा महुआ और 150 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। वहीं शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। बताया कि छापेमारी में कन्हैया पंडित, राजू पंडित, सुरेश पंडित को गिरफ्तार किया गया है। वहीं डूमर उर्फ सुरेंद्र सिंह और चंद्रिका सिंह फरार है।सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पुनय उरांव, अनिल अभिषेक समेत अन्य जवान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें