गिरिडीह में मिले 11 नये कोरोना पोजेटिव मरीज लोगो मे हड़कम्प
प्रशासन ने किया पुरा इलाका सील
गिरिडीह में 11 नये केस मिलने से संक्रमितों की संख्या हुई 33
गिरिडीह : गिरिडीह में एक साथ 11 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया है। नये संक्रमितों के कारण अब शहर भी अछूता नहीं रहा। शहरी क्षेत्र से महज एक किमी की दूरी पर अवस्थित झरियागादी गांव में में एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर वँहा 144 लागू कर दिया है। किसी को भी अपने घरों से नहीं निकलने की स्पष्ट हिदायत दी गयी है।
रविवार देर रात पहुंची रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह में 11 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमे सदर प्रखंड के चार मरीज शामिल है। इनमे शहरी क्षेत्र के झरियागादी में एक प्रवासी मजदूर, बनियाडीह में एक और सदर प्रखंड के बदडीहा के गपैयदास टोला से दो मरीज के अलावे बेंगाबाद से दो, डुमरी से दो और गांवा मस्जिद के पीछे मोहल्ले से एक संक्रमित शामिल है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है। जिनमें से 20 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि जमुआ के गोरो गांव के एक संक्रमित की मौत रांची में हो गई। वहीं बगोदर के संक्रमित का इलाज का रांची में किया जा रहा है।
जिले में फिलहाल 12 एक्टिव केस हैं। इन नये मरीजों में बेंगाबाद के चौथे संक्रमित मरीज का अब तक कोई अता-पता नहीं है। स्वास्थ विभाग द्वारा उस चौथे मरीज के मोबाइल में लगातार संपर्क किया जा रहा है। लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। स्वास्थ विभाग के अनुसार, सभी प्रवासी मजदूर मुंबई, गुजरात और बैंगलौर के कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से लौटे थे। इसमें अधिकांश संक्रमित प्रवासी बीते 17 मई से लेकर 25 मई के बीच लौटे थे। इनके सैंपल भी लौटने की तिथि के दो-तीन दिनों के अतंराल में लिये गये थे।
सोमवार को सभी संक्रमितों मरीजों को बदडीहा स्थित एएनएम हॉस्टल स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित सरकारी क्वांरेंटीन सेंटर में 7 से 10 दिन रहने के बाद अपने-अपने घर चले गए थे। बताया गया कि गांवा के कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर 25 वर्षीय यह युवक बीतें 28 मई को बैंगलौर से लौटा था। इसके बाद वह एक दिन सरकारी क्वारेंटीन सेंटर में रहने के बाद घर चला गया था। इस दौरान संक्रमित बाजार आता-जाता रहा था।