रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग
गिरिडीह : राष्ट्रीय यादव सेना की गिरिडीह इकाई द्वारा शनिवार को नगर थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
नगर थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रामकथा वाचक मोरारी दास पुत्र प्रभूदास ने आस्था टीवी पर रामकथा सुनाते समय श्री कृष्ण, बलदाऊ सहित उनके पुत्रों को शराबी और व्यभिचारी कह कर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश किया है।
राष्ट्रीय यादव सेना के सदस्यों ने गिरिडीह थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि रामकथा वाचक मोरारी दास जो एक मानसिक रोगी के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाई करते हुए उसके विरुद्ध विभिन्न न्यायसंगत विधिक धारा लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय। अन्यथा श्री कृष्ण के अपमान को लेकर राष्ट्रीय यादव सेना सड़क पे उतर के आंदोलन करने को बाध्य होगा।
रामकथा वाचक मोरारी दास के विरुद्ध थाने में आवेदन देने गये लोगो मे मुकेश यादव, गिरेंद्र प्रसाद यादव, अमित यादव, डबलू यादव, अजय, सौरव, रणवीर, मोहित, नीतीश आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें