शनिवार, 6 जून 2020

भाकपा माले ने किया सरकार से युद्ध स्तर पर रोजगार सृजन करने की मांग

भाकपा माले ने किया सरकार से युद्ध स्तर पर रोजगार सृजन करने की मांग
छोटकी खरडीहा  के चुंगलो ग्राम वासियों से मिले माले नेता

गिरिडीह : भाकपा माले ने सरकार से झारखंड में युद्ध स्तर पर मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।  

शनिवार को छोटकी खरडीहा पंचायत के चुंगलो ग्राम वासियों से बात करते हुए माले नेता राजेश कु0 यादव ने बेंगाबाद में कहा कि बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों की एक बड़ी तादाद है जिन्हें रोजगार की तलाश है। इसलिए हमारी पार्टी सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकार को युद्ध स्तर पर प्लान बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए खेती-बारी का विकास भी जरूरी है। लेकिन आधे से ज्यादा लोगों के पास खेती लायक पर्याप्त जमीन ही नहीं है। इसलिए मौजूद सरकारी और जंगल की परती जमीन को भूमिहीनों के बीच बांटकर खेती को बढ़ावा देना होगा। साथ ही वंचित परिवारों का प्राथमिकता देकर राशन कार्ड बनाने तथा जन वितरण प्रणाली को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है।

मौके पर राजेंद्र मंडल, अजय कुमार दास, बिहारी दास, मोहन दास, राजेंद्र दास, मिठ्ठू दास, दिनेश्वर दास, बासदेव दास, खीरु दास, लोकन दास, प्रमीला देवी, मालती देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, आशा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, संगीता, बसन्ती देवी, मीना देवी समेत अन्य थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें