शनिवार, 6 जून 2020

गिरिडीह शहर में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान

गिरिडीह शहर में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान


गिरिडीह : सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, डीएसपी विनोद रवानी और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के नेतृत्व में शनिवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

 इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों को सड़कों के किनारे से खदेड़ा गया। इस अभियान में पुलिस जवानों के साथ नगर निगम के अधिकारी भी शामिल थे।

अभियान का शुरुआत बस पड़ाव से करते हुये बेतरतीब तरीके से खड़े और मनमर्जी से सवारी बिठा रहे ऑटो और ई-रिक्शा से जुर्माना वसूला गया। टावर चौक, कचहरी रोड, वकालत खाना, सदर अस्पताल रोड में कोरोना गाईड लाईन को नहीं मान सामाजिक दूरियों के नियमों की धज्जियां ही उड़ रहे  ठेला और सब्जी दुकानदारों को हटाया गया। 

वही सड़क किनारे खड़े दुपहिया चार पहिया वाहनों को भी हटवाया गया। एसडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर रजनीश कुमार को कई इलाकों में बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।  जिसमें सरकारी तय स्थान पर ही वाहन खड़ा करने के संदेश लिखे हों.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें