अपराधियों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता को गोली मारी, गंभीर
मुज़फ़्फ़रपुर : बेखौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े खबरा में डीएवी स्कूल के पास अधिवक्ता नीरज राणा को गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि अधिवक्ता बाइक से कही जा रहे थे। जैसे वे डीएवी स्कूल के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही अधिवक्ता सड़क पर गिर पड़े। अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुच कर जांच किया।घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें