शनिवार, 6 जून 2020

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने किया 100 परिवारों के बीच भोजन वितरण

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने किया 100 परिवारों के बीच भोजन वितरण
गिरिडीह :  कोरोना संकट को देखते हुये किये गये देश व्यापी लॉक डाउन ने सभी लोगों को हिला कर रख दिया है। सर्वाधिक खराब स्थिति रोजमर्रा कमाकर गुजरा करने वाले तथा अपने परिवार का भरणपोषण करने वालों की हो गयी है। उनके घरों में फाकाकसी की दुरह स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

 ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार की सुवधाएँ उन परिवारों को उपलब्ध कराने की दिशा में जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कहते हैं न कि हर सरकारी सुविधा प्राप्त करने में काफी पेंच रहता है। जिस कारण कई वास्तविक परिवार को उन सुविधाओं से मरहूम रह जाना पड़ता है। 
वंही काफी संख्या में स्वंय सेवी संस्थाओं समेत समाजसेवियों ने भी उनकी जरूरत की चीजें उन्हें मुहैय्या कराने में एड़ी चोटी एक किये है ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्हें दो जून का भोजन अवश्य नसीब हो।  

इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ की बहनों के द्वारा खुद से तैयार किया गया भोजन बस्ती के 100 परिवारों एवं बच्चो के बीच वितरण किया गया। भोजन पाकर सभी काफी खुश नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें