शुक्रवार, 5 जून 2020

खुशखबरी : छः कोरोना संक्रमित हुए स्वदथ्य, भेजे गए घर

खुशखबरी : छः कोरोना संक्रमित हुए स्वदथ्य, भेजे गए घर
गिरिडीह : शुक्रवार का दिन गिरिडीह के लिये खुशी भरा दिन रहा। शुक्रवार को आइशोलेशन सेन्टर में रह कर इलाजरत जिले के 6 कोरोना संक्रमित मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो गये। स्वस्थ मरीजों में 3 डुमरी, 2 पीरटांड़ और एक राजधनवार प्रखंड के रहने वाले है।

 इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। शुक्रवार को स्वस्थ हुए मरीजों को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर विदा किया गया।

मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना योद्धाओं का जिला प्रशासन के द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें