शुक्रवार, 5 जून 2020

जिला प्रशासन द्वारा स्कूल भवनों को किया गया सैनिटाइज

 जिला प्रशासन द्वारा स्कूल भवनों को किया गया सैनिटाइज


गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  जिले के विभिन्न कार्यालयों, विभिन्न विद्यालयों तथा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही शहर के चौक चौराहों सहित विभिन्न स्थानों व सभी दुकानों एवं सड़कों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है।

वंही जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित विद्यालयों को पूरी तरह सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसी आलोक में शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड के चपुआडीह में स्थानीय मुखिया के द्वारा क्वॉरेंटाइन भवन के रूप में चिन्हित किए गए विद्यालयों को पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन किया गया। तथा क्वॉरेंटाइन किए गए स्कूल भवनों में फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि क्वॉरेंटाइन भवन की अवधि के पश्चात जब सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां पुनः शुरू हो तो सभी विद्यालय पूर्ण रूप से सेनिटाइज हो। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से अपील किया गया कि अपने-अपने घरों में रहें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। ताकि इस संक्रमण को फैलने से नियंत्रित किया जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें