शुक्रवार, 5 जून 2020

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के पडरमनिया पंचायत के बासोडीह गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

मृतक युवक की पहचान पंचानंद सिंह(18 वर्ष) पिता मुंशी सिंह के रूप में की गई । लोगो का बताया कि बिजली विभाग को  मौखिक रूप से बहुत बार जानकारी दी गई थी कि 11 हजार बिजली तार ढीला है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में कोई उचित करवाई नहीं किया। परिणामस्वरूप आज यह हृदय विदारक घटना घटित हुई। 

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिरनी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि (थाना) मनोहर राम, प्रखंड)महेंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, भरकट्टा मंडल प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष राय, पूर्व विधायक जिला प्रतिनिधि नारायण पांडेय पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिलाया और मुआवजा दिलाने की बात की।

  सांसद प्रतिनिधियों ने कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी को इस घटना की जानकारी दी गई।  सांसद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और एसी से बात कर युवक को मुआवजा देने की बात कही। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें