शुक्रवार, 5 जून 2020

पर्यावरण दिवस पर सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 से अधिक वृक्ष

पर्यावरण दिवस पर सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 से अधिक वृक्ष


गिरिडीह : सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के परिसर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में  कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान परिसर में  सौ से अधिक वृक्ष लगाए गए। जिनमे कई फलदार वृक्ष भी शामिल है।

मौके पर कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हर मानव की जिम्मेदारी है । पेड़ है तो जीवन है । श्री भारद्वाज ने कहा कि  सीआरपीएफ  की प्रमुख जिम्मेदारी देश की सुरक्षा करना है लेकिन साथ साथ सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच समाज के हित में कई गतिविधियों को हम करते हैं। बताया कि इस वर्ष लगभग 2,000 से अधिक वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि सीआरपीएफ  सामाजिक सेवा की दिशा में पूर्व से कार्य करती रही है। आगे भी आवश्यकतानुसार सेवा कार्य मे पूर्ण रूप से योगदान देता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवी संस्था आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार , रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ़ , गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव , सियाशरण प्रसाद सेंटर फाॅर सोशल चेंज के सचिव राजेश कुमार , अभिव्यक्ति फाउंडेशन के अमित पाण्डेय के अलावे सीआरपीएफ के गोपाल कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक रंजन, उप कमांडेंट ,डॉ संदीप कुमार, सूबेदार मेजर सी लाल गुर्जर ,इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार तथा सीआरपीएफ के जवानों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें