प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है : बीडीओ
* जेसीबी मशीन चलाने वाले मालिकों पर होगा एफआईआर दर्ज
गिरिडीह/जमुआ : जमुआ प्रखंड में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, अभी तक जमुआ प्रखंड में 14,189 प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है। जितने भी प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है उन्हें पंचायत एवं गांव स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । उक्त बातें सोमवार को जमुआ स्थित प्रखंड सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कही।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को छोड़कर अन्य कामों में जेसीबी मशीन चलाने वाले जेसीबी मालिकों पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। कहा कि बिरसा आम्रपाली योजना के तहत सरकार का निर्देश है कि इस प्रखंड में 200 एकड़ पर बागवानी का कार्य किया जाए। बहरहाल 55 एकड़ में कार्य शुरू किया गया है। जिसमें एनजीओ और जेसीपीएल का सहयोग लिया जा रहा है। पर्यावरण के तहत आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। कहा कि जल संरक्षण को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत गांव देहात में पुरानी नालियों की सफाई करना और डोभा का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रखंड के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि हर पंचायत में 250 से अधिक मजदूरों को काम दिया जाए। उन्होंने पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया है कि भूख से किसी की मौत ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है ,इस कार्य में शिक्षक और सेविका को लगाया गया है । विगत 2 माह से कम शिकायत मिल रही है क्योंकि निगरानी के बीच जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन का वितरण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत सशक्त परिवारों का राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से हटाया जा रहा है, इस कार्य में शिक्षकों को लगाया गया है । कहा कि जो लोग संपन्न है वह स्वेक्षा से अपना कार्ड वापस कर दे । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है ,कि जो लोग जरूरतमंद है, उन्हें राशन उपलब्ध हो । वैसे लोग ऑनलाइन आवेदन दे, उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें