गिरिडीह में फिर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान, खदेड़े गये फुटपाथी दुकानदार
गिरिडीह : निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान सोमवार को दोबारा चलाया गया। एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेत्तृव में नगर थाना पुलिस और नगर निगम कर्मी फुटपॉथ दुकानदारों को जेपी चौक समेत कई इलाकों के फल और सब्जी दुकानदारों को सड़क किनारे से खदेड़ कर हटाया ।
वंही अभियान शुरू होते ही खोमचे और सब्जी दुकानदार इधर-उधर भागने लगे।
इस दौरान बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली। लॉकडाउन और कोरोना से बेखौफ हो खरीदारी करते नजर आये। जबकि कोरोना के संक्रमण से अब शहर भी अछूता नहीं रहा है।
बहरहाल मुख्य बाजार सहित शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। छोटी सड़कों और गलियों से भी अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच शहर में जहां-तहां बेतरतीब खड़े वाहनों को भी हटाया गया। एसडीएम ने फटकार लगाते हुए वाहनों को पार्किंग जोन में खड़ा करने की हिदायत दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें