अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की अब तक हुई है घर वापसी : उपायुक्त
उपायुक्त ने किया बीडीओ संग बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक करीब 80 हजार प्रवासी मजदूर लौट चुके है। सभी प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि की समाप्ति के बाद विभिन्न वर्क डिपार्टमेंट में रोजगार प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है। जिले में 1 हजार से अधिक योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया। ताकि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सके।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी पंचायत भवन सामुदायिक भवन में फ्लेक्स एवं बैनर के माध्यम से लोगों को उनके गांव में चल रहे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी रोजगार के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार देना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। सरकार द्वारा संचालित नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, हरित ग्राम बिरसा योजना, आम बागवानी तथा मनरेगा के अंतर्गत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों में अभी तक 7 हजार से ज्यादा मनरेगा के अंतर्गत योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया है। अभी तक 72 हजार जॉब कार्ड बनवाए गए हैं। तथा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात उन्हें जॉब कार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 5 से अधिक योजनाओं की स्वीकृति देने हेतु सभी रोजगार सेवक एवं बीडीओ को निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा टीसीबी, सोख्ता गड्ढा, नाला, आम बागवानी योजना में भी प्रवासी मजदूरों को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत के नजदीक ही रोजगार दिया जाएगा ताकि जॉब्स की मांग बढ़े और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को ग्रामीण स्तर पर शुरू किए गए विकासात्मक योजनाओं से जोड़ा जा सके। ताकि ग्रामीण स्तर पर विकास का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, डीआरडीए, आईएस प्रशिक्षु, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।