सोमवार, 18 मई 2020

पालगंज में मनाया गया शहीद सीताराम उपाध्याय की शहादत दिवस

पालगंज में मनाया गया शहीद सीताराम उपाध्याय की शहादत दिवस
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित महादेव मंडा मैदान में अमर शहीद सीताराम उपाध्याय की दूसरी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।

शहीद सीताराम उपाध्याय, जिन्होंने पूरे गिरिडीह जिले को भारत के राष्ट्रीय पटल पर जीवंत कर दिया। उनकी वीरता के किस्से आज आस पास के लोगों के लिये गौरव का विषय है। जिनके नाम से ही युवावों के शरीर का रक्त देशभक्ति और देश में खुद को कुर्बान करने के लिए उफान मारने लगता है। इस महान बलिदानी ने रणभूमि में सिंह सा गरजता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ।  

धन्य है माता, धन्य है पालगंज की धरती, धन्य है भारतभूमि जो सिंहों को जन्म देती है। ऐसे सिंह जो कभी कमजोरों पर वार नहीं करते। उक्त बातें वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा । 

इस अवसर पर सर्वप्रथम वीर शहीद सीताराम उपाध्याय के माता किरण देवी पिता ब्रजनंदन उपाध्याय शहीद की पत्नी रेशमी उपाध्याय भाई सोनू उपाध्याय ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह ने  श्रद्धांजलि सहित श्रद्धा सुमन सीताराम उपाध्याय के चरणों में अर्पित की। 

कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे सोशल डिस्टेंस को रखते हुए प्रारंभ की गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को लोक डाउन पूर्णता मानने की भी अपील की गई । कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के अलावे 20 सूत्री अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास, रवि रंजन सिंह, बासुकीनाथ उपाध्याय, अभिनव उपाध्याय, वशिष्ठ उपाध्याय, प्रेम कुमार, देवेश बख्शी, अनिलेश गौरव, ग्रीष्म कुमार भक्त सहित कई लोग शामिल थे ।

सौतेली मां ने मासूम को गला दबाकर मार डाला सौतेेली माँ को पुुुलिस ने किया गिरफ्तार

सौतेली मां ने मासूम को गला दबाकर मार डाला

          सौतेेली माँ को पुुुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका पंचायत स्थित बगलुआटांड़ गांव में एक सौतेली मां ने अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे को गला दबाकर मार डाला।  मिली जानकारी के मुताबिक बलुआ घाट निवासी टेकलाल दास की पत्नी सरिता देवी ने अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे रोहित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी। 



पूछे जाने पर  सरिता देवी ने साफ लहजे में कहा कि उसका पति टेकलाल रोज शराब पीकर घर आता था और उससे झगड़ा करता था। जिसका गुस्सा सरिता देवी ने अपने मासूम बच्चे पर उतारा। महिला को दो और पुत्र है जिसमें से 1 विकलांग है। इस निर्मम हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल मुफस्सिल पुलिस ने सरिता देवी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया हर। वंही मृतक मासूम बच्चे के शव को थाना ले गई है और आवश्यक कागजी खानापूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने 150 कुपोषितों के बीच किया पोषाहार वितरण

अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के सहयोग 
से 150 कुपोषितों के बीच किया पोषाहार वितरण
 गिरिडीह : अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन और वेल्टहंगरहिलफें के सहयोग से बेंगाबाद प्रखंड के लक्ष्मीपुर, जाम्बाद, बसमत्ता् दूधीटांड, कमलासिंघा और फिटकोरिया गांव में 150  कुपोषित और वंचित लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।  

कमलासिंघा और लक्ष्मीपुर गांव में इन कुपोषित परिवारों के बीच राशन, मास्क और साबुन का वितरण जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ज्योति वंदना हुजूर के हाथों किया गया । ग्रामीणों के बीच  कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उपायों के बारे में बताते हुए उन्होंने सभी ग्रामीणों को सजग और सतर्क रहने की सलाह दी। बाहर‌ से  आनेवाले‌ प्रवासी मजदूरों  से क्वरन्टाईन का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की। 

कोरोना रोकथाम मे सिविल सोसाइटी और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे चिन्हित परिवारों को बहुत मदद और राहत मिलेगी और परिवार स्तर पर पोषण संबंधी आदतों को हर घर मे अपनाया जाना चाहिए।

 संस्था के सचिव कृष्ण कांत ने बताया की इनमें से अधिकांश परिवार कुपोषण से ग्रस्त हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके बीच राशन का वितरण किया जा रहा है साथ ही मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया है। 
रूपम राय ने बताया कि संस्था बेंगाबाद और गाण्डे प्रखंड के 40 गांव में कुपोषणग्रस्त परिवारों के साथ काम कर रही है और अबतक  900 परिवारों के बीच राशन मास्क और साबुन का वितरण किया गया है। राशन के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को 5किलो आटा, 2किलो दाल, तेल नमक, चीनी, आलू, सोयाबडी सहित मसाला दिया गया है।

  बच्चो के लिये घर पर उपलब्ध सामान से पोषाहार न्यूट्रीमिक्स बनाने के तरीके के बारे में पोषण विशेषज्ञ पामेली गिरी द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई और पोषण कार्यकर्ता मंजू कुमारी ने हाथ धोने के तरीकों का लोगों को बीच प्रदर्शन किया । 

पोषाहार वितरण में संजय उपाध्याय भीम सिंह राजेश यादव अमरकांत, नरेश यादव, गोपाल दास ,सहित स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा
 

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर लक्ष्मण मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार दोपहर की है। 

बताया जाता है कि युवक अपने घर बालूटुंडा से बजाज पल्सर बाइक संख्या जेएच 11-0847 पर सवार होकर बालूटुंडा से इसरी बाज़ार कुछ आवश्यक काम के लिए जा रहा था।  इसी दौरान लक्ष्मण मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने पिछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक  सवार टिंकू यादव की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।

हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। स्थानीय लोगों ने  निमियाघाट पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने नृतक के शव को थाना ले गयी।  

मृतक की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालूटूण्डा निवासी अर्जुन यादव के 24 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे गई है। निमियाघाट पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

डॉक्टरों की मोटी कमाई का जरिया बना कोरोना काल

डॉक्टरों की मोटी कमाई का जरिया बना कोरोना काल
गिरिडीह :  गिरिडीह शहर के प्राईवेट चिकित्सकों की मोटी कमाई का जरिया बनकर सामने आया है यह कोरोना काल। निजी चिकित्सकों को इस काल मे चांदी कट रही है जबकि गरीब लोग नित्य इन चिकित्सकों के चक्कर मे पड़ बकरे की तरह हलाल हो रहे है। 

इस बात की चर्चा गिरिडीह में पूरे जोर से हो रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिस चिकित्सक की फीस पहले दो सौ से ढाई रुपये हुआ करती थी वही चिकित्सक इस कोरोना काल मे अपनी फीस की राशि दुगनी कर चार सौ से साढ़े चार सौ की वसूली मरीजों से रहे हैं।

गिरिडीह में अचानक मोटी फीस वसूली करने वाले चिकित्सकों की श्रेणी में महिला रोग विशेषज्ञों की संख्या सबसे अधिक है। जिनकी फीस इस कोरोना काल मे काफी अधिक बढ़ी हुई है। इसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग चिकित्सक भी इस सूची में शामिल है।
एक ओर जंहा आम लोग कोरोना और लॉक डाउन से तंग और तबाह हो रहे हैं। उनके घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं। वंही ये धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी जेबें भरने में जुटे हैं। उन्हें आम लोगों से, उनकी समस्याओं से कुछ भी लेना देना नही है। 

प्रवासी मजदूरों ने सदर अस्पताल में बवाल काटा

प्रवासी मजदूरों ने सदर अस्पताल में बवाल काटा
गिरिडीह : गिरिडीह के सदर अस्पताल में जांच में विलंब होने के कारण प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और सदर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए।

मजदूरों का आरोप की सदर अस्पताल में ना तो पर्ची काटने के लिए कोई कर्मचारी है और ना ही इलाज करने के लिये कोई डॉक्टर ही मौजूद है।

सुबह से घण्टो लाइन में लगने के बाद भी उनका जांच नही हो पा रहा है। जैठ महीने की इतनी तेज धूप में भी सुबह से ही बच्चे और महिलाएं भूखी प्यासी अपने इलाज और जांच के आस में बैठी हुई है। लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई भी नही है।

गौरतलब है कि गिरिडीह सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों ने अपना निजी क्लिनिक खोल रखा है। जंहा वह अपने अस्पताल की ड्यूटी के दौरान भी आधिक से अधिक समय देते हैं। लिहाजा अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बस दुर्घटना में जमुआ के मजदूर का कमर टूटा

बस दुर्घटना में जमुआ के मजदूर का कमर टूटा
 गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के बेहराडीह निवासी एक मजदूर जो सूरत से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जमुआ आ रहे थे। जसीडीह जंक्सन में ट्रेन से उतर वहां से जमुआ के लिए बस से निकले। पंचम्बा जमुआ मुख्य मार्ग के कुसैया के समीप बस आचानक पलट गई। जिसमे कॉफी यात्री चोटिल हुए। 

वंही इस हादसे में जमुआ के मजदूर सुरेन्द्र मण्डल की कमर टूट गयी। घायल सुरेन्द्र का इलाज जमुआ में चल रहा है।

पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी शहीद सीताराम को श्रधांजली

पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी शहीद सीताराम को श्रधांजली
गिरिडीह :  युवा शक्ति गिरिडीह द्वारा वीर बलिदानी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद सीताराम उपाध्याय  की दितीय पुण्यतिथि मनायी। इस दौरान युवाओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रधांजली अर्पित किया।
विदित हो कि आज ही के दिन 2018 में गिरिडीह के लाल भारत मां के वीर सपूत सीताराम उपाध्याय देश की रक्षा करते हुए कश्मीर में दुश्मनो से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त  हुवे थे।

इस बलिदान दिवस पर युवा शक्ति के शुभम पांडेय, मनीष पाठक , कुमार सौरभ , राजेश विश्वकर्मा , अनिल यादव, सुमित पांडेय, दिपक स्वर्णकार, आकाश सिंह, मिथुन चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में युवा शक्ति के सदस्यगण उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
 

रविवार, 17 मई 2020

थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों के बीच बांटा अनाज

थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों के बीच बांटा अनाज 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने पीरटांड़ प्रखंड के कई गांव में जरूरतमंदों के बीच सामाजिक दूरी बनाते हुए अनाज का वितरण किया । 

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह लोग  लोकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें विशेष जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकले वही जब बाहर निकले तो मुंह में मास्क लगाएं सामाजिक दूरी का ख्याल रखें एवं दिन भर में कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।

 वैश्विक महामारी कोरोना को देख लोग अपने घरों में कैद हैं जिस कारण उनके बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई जिसको देखते हुए जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के साथ सहायक अवर निरीक्षक अनीश पांडे भी शामिल थे ।

हरलाडीह ओ पी प्रभारी के क्रिया कलापों से ग्रामीणों ने लिखा एसपी को पत्र

हरलाडीह ओ पी प्रभारी के क्रिया कलापों से ग्रामीणों ने लिखा एसपी को पत्र 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरलाडीह ओपी प्रभारी के तबादले हेतु ग्रामीणों ने एसपी को लिखा पत्र। 

आवेदन में ग्रामीणों ने एसपी से कहा है की हरलाडीह ओपी प्रभारी बीके सिंह हर रोज लोक डाउन के नाम पर ग्रामीणों से मुद्रा मोचन कर तंग व तबाह कर रहे हैं।  लोगों को प्रताड़ित करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता है। 

ग्रामीणों ने कहा है कि मारपीट कर प्रताड़ित करने के बाद मोटी रकम ग्रामीणों से हटा जा रहा है।  ट्रैक्टर, ट्रैक्टर मालिक, कपड़ा दुकान, व्यवसायी वर्ग, राशन दुकान, फल सब्जी दुकान, राहगीर सभी थाना प्रभारी के आतंक से आतंकित है। प्रत्येक दिन लोक डाउन के नाम पर दुपहिया वाहन को रोककर मनमानी रकम लिया जा रहा है । 

वहीं थाना प्रभारी का दलाली स्थानीय चौकीदार ईश्वर रविदास के द्वारा किया जा रहा है । थानेदार द्वारा अवैध बालू, कोयला लकड़ी एवं शराब का धंधा चला कर मोटी कमाई की जा रही है ।

विदित हो कि इसके पूर्व भी गिरिडीह के एसपी को दारोगा से संबंधित एक आवेदन दिया गया था लेकिन नतीजा नहीं निकलता देख पुनः आवेदन दिया जा रहा है । वहीं भाजपा नेता साह हरलाडीह के पूर्व मुखिया श्यामसुंदर राम एसपी से बात कर दारोगा पर कार्रवाई करने की बात कही है । एसपी के निर्देश पर डुमरी डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है। जिस पर श्यामसुंदर राम ने डीएसपी से अभी बात की है। डीएसपी ने जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है ।

उत्कृष्ट सेवा योगदान देने वाले को सम्मानित करेगा नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो

उत्कृष्ट सेवा योगदान देने वाले को सम्मानित करेगा नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो
 जमुआ /गिरीडीह   :  नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कोरोना महामारी और इस आपदाकाल में उत्कृष्ट कार्य कर रहे योद्धाओं को सम्मानित करेगा।  

उक्त जानकारी नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर दिया है।  जारी ब्यान के अनुसार विगत लगभग 2 महीने से देश मे लॉक डाउन लागू है।  इस आपदाकाल में देश भर के कई सामाजिक व्यक्ति , जन प्रतिनिधि,  पत्रकार , डॉक्टर ,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस  एवं प्रसाशनिक पदाधिकारी लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं। 
नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स फेडरेशन ,  द ज्यूरिस्ट इंटरनेशनल एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पालिसी गवर्नेंस एंड लीडरशीप के संयुक्त तत्वाधान में पूरे देश के कई उत्कृष्ट व्यक्तियों को  सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया जायेगा।

लंगटा बाबा कॉलेज में हुआ जूम वेबीनार का आयोजन, शामिल हुए शिक्षविद व छात्र

लंगटा बाबा कॉलेज में हुआ जूम वेबीनार का आयोजन, शामिल हुए शिक्षविद व छात्र
जमुआ/ गिरीडीह :  मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में ज़ूम वेविनार का आयोजन किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि एवं वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति एवं संप्रति आई एस एम धनबाद के वरीय पर प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ गुरदीप सिंह थे । 

जबकि बेबीनार का संचालक लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह ने किया। इस वेवीनार में गिरिडीह, धनबाद और हजारीबाग जिला के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य समेत लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के विद्यार्थीगण शामिल हुए।

  इस वेवीनार विषय कोरोना  लॉकडाउन से छात्रों का मानसिक तनाव दूर करना था। प्रो  सिंह ने इस वेवीनार से जुड़े विद्यार्थियों को बताया कि लॉक डाउन से विद्यार्थियों में दबाव है । लेकिन उन्हें लॉक डाउन को एक वरदान के रूप में स्वीकार करना चाहिए क्योंकि उन्हें लॉकडाउन में अपने माता-पिता बुजुर्ग और परिवार के बीच रहने का मौका मिला है । जिसका वे कुछ सीखने में समय बिताये । 

 उन्होंने बताया कि विद्यार्थी खाली समय में बैठे नहीं । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जहां अध्ययन का लाभ उठाएं । शिक्षक गण से उन्होंने अनुरोध किया कि विद्यार्थी ठीक से लॉक डाउन अवधि में पढ़ रहे हैं या नहीं आप उनसे बराबर संपर्क में रहे  बारी-बारी से परीक्षा भी संपन्न होगी । 

प्रो ० डॉ गुरदीप सिंह ने लंगटा बाबा कॉलेज के इस वेबीनार के आयोजन आयोजक प्रो कमल नयन सिंह प्रभारी प्राचार्य को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन्हें प्रयास से ही लॉक डाउन की अवधि में कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन का ख्याल रखा। वंही कॉलेज प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह ने कहा कि ऐसा आयोजन विद्यार्थियों के हित में भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा।

 विभिन्न कॉलेजों के शिक्षाविद एवं विद्यार्थी थे शामिल

प्राचार्य आदर्श कॉलेज राजधनवार प्राचार्य , तेनुघाट कॉलेज प्राचार्य , सरिया कॉलेज प्राचार्य  के अतिरिक्त प्रो०अजय कुमार,  प्रो० अनिल कुमार देव प्रो ०एहसान आलम , प्रो० सतीश कुमार  ,प्रो हिसुन राणा , प्रो० आर के मंडल,  प्रो ० ललन कुमार शर्मा,  प्रो ० अवधेश कुमार गोस्वामी,  प्रो० डॉ ० नन्द गोपाल राय , प्रो० प्रदीप पाण्डेय , प्रो०दिलीप कुमार सिंह , प्रो० शकील अख्तर , प्रो० दिनेश कुमार पाण्डेय , प्रो० सुनील कुमार बरनवाल, प्रो नागेंद्र पासवान , जय प्रकाश सिंह , इन्द्रनारायण सिंह , सुरेश कुमार , दशरथ शर्मा , रितेश कुमार गुप्ता , अरविंद राय , नन्द किशोर राय , मदन पासवान , झलमल यादव , अर्जुन यादव आदि थे । कंप्यूटर पर कॉलेज के चंदन कुमार सक्रिय थे । जनार्दन पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।