रविवार, 17 मई 2020

हरलाडीह ओ पी प्रभारी के क्रिया कलापों से ग्रामीणों ने लिखा एसपी को पत्र

हरलाडीह ओ पी प्रभारी के क्रिया कलापों से ग्रामीणों ने लिखा एसपी को पत्र 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरलाडीह ओपी प्रभारी के तबादले हेतु ग्रामीणों ने एसपी को लिखा पत्र। 

आवेदन में ग्रामीणों ने एसपी से कहा है की हरलाडीह ओपी प्रभारी बीके सिंह हर रोज लोक डाउन के नाम पर ग्रामीणों से मुद्रा मोचन कर तंग व तबाह कर रहे हैं।  लोगों को प्रताड़ित करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता है। 

ग्रामीणों ने कहा है कि मारपीट कर प्रताड़ित करने के बाद मोटी रकम ग्रामीणों से हटा जा रहा है।  ट्रैक्टर, ट्रैक्टर मालिक, कपड़ा दुकान, व्यवसायी वर्ग, राशन दुकान, फल सब्जी दुकान, राहगीर सभी थाना प्रभारी के आतंक से आतंकित है। प्रत्येक दिन लोक डाउन के नाम पर दुपहिया वाहन को रोककर मनमानी रकम लिया जा रहा है । 

वहीं थाना प्रभारी का दलाली स्थानीय चौकीदार ईश्वर रविदास के द्वारा किया जा रहा है । थानेदार द्वारा अवैध बालू, कोयला लकड़ी एवं शराब का धंधा चला कर मोटी कमाई की जा रही है ।

विदित हो कि इसके पूर्व भी गिरिडीह के एसपी को दारोगा से संबंधित एक आवेदन दिया गया था लेकिन नतीजा नहीं निकलता देख पुनः आवेदन दिया जा रहा है । वहीं भाजपा नेता साह हरलाडीह के पूर्व मुखिया श्यामसुंदर राम एसपी से बात कर दारोगा पर कार्रवाई करने की बात कही है । एसपी के निर्देश पर डुमरी डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है। जिस पर श्यामसुंदर राम ने डीएसपी से अभी बात की है। डीएसपी ने जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें