रविवार, 17 मई 2020

क्वारेंटाइन सेंटर में सहिया के साथ अभद्र व्यवहार व सहिया के पति संग किया गया मारपीट

क्वारेंटाइन सेंटर में सहिया के साथ अभद्र व्यवहार व सहिया के पति संग किया गया मारपीट
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित  तुइयो गांव में बने क्वारेंटाइन सेंटर में ग्रामीणों द्वारा जंहा एक सहिया के साथ अभद्र व्यवहार किया गया वंही उक्त सहिया के पति के साथ मारपीट कर उसका सिर भी फोड़ दिया गया है। पीड़ित सहिया के लिखित आवेदन पर डुमरी पुलिस ने थाने में एक कांड दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

दिये आवेदन में सहिया सुनीता देवी ने बताया है कि नशे की हालत में ग्रामीण झरीलाल महतो कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचा और भोजन व्यवस्था को लेकर उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। वहीं पति रामकिशुन महतो के सिर पर लाठी से तेज प्रहार कर दिया जिससे उसके पति का सिर फट गया । घटना के बाद आनन फानन में वह पति को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची जहां पति का इलाज करवाया। 
सहिया द्वारा दिये आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

इस बाबत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सहिया व उसके पति के जो घटना घटी है वह अमानवीय हैं। घटना की सूचना डुमरी एसडीएम, बीडीओ और सिविल सर्जन को दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें